scriptमानसून का दूसरा दौर खंड वर्षा के रूप में बरस रहा, आगामी द‍िनों में होगा पूर्ण सक्र‍िय | Monsoon Rain : Monsoon Rain In Rajsthan, Udaipur | Patrika News

मानसून का दूसरा दौर खंड वर्षा के रूप में बरस रहा, आगामी द‍िनों में होगा पूर्ण सक्र‍िय

locationउदयपुरPublished: Jul 17, 2020 05:52:13 pm

Submitted by:

madhulika singh

– मेवाड़-वागड़ में अब तक पूर्णतया सक्रिय नहीं हुआ मानसून

rain.jpg
उदयपुर. सावन माह लगे लगभग 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक मानसून की सक्रियता कम ही है। शहर में गुरूवार को भी आसमान काली घटाओं से घिरा रहा पर बूंदाबांदी होकर ही रह गई। गौरतलब है कि ये मानसून का दूसरा दौर है, जो खंड वर्षा के रूप में ही सक्रिय हुआ है।
मौसम विज्ञानी प्रो. नरपतसिंह राठौड़ के अनुसार, पिछले पांच दिनों से उदयपुर सहित मेवाड़-वागड़ में मानसून का दूसरा दौर खंड वर्षा के रूप में कमजोर रूप से सक्रिय हुआ है। बंगाल की खाड़ी का मानसून उत्तर-पूर्व की ओर जाकर पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, नेपाल , पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में बरस रहा है, जबकि अरब सागरीय मानसूनी शाखा गुजरात तक पहुंच कर उत्तर-पश्चिम तथा पश्चिम की ओर जा रही है। इससे राजस्थान तथा मध्यप्रदेश में मानसून अभी तक पूर्णतया सक्रिय नहीं हुआ है। अगले एक-दो दिनों में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो