scriptहर‍ियाली अमावस्‍या पर मेघों की मेहर, सवा माह बाद मानसून की तेज बारिश में भीगी लेकसिटी | Monsoon Rain : Monsoon Rain In Udaipur On Hariyali Amavasya | Patrika News

हर‍ियाली अमावस्‍या पर मेघों की मेहर, सवा माह बाद मानसून की तेज बारिश में भीगी लेकसिटी

locationउदयपुरPublished: Aug 09, 2021 12:22:14 pm

Submitted by:

madhulika singh

दोपहर में आधा घंटा तेज बारिश फिर रिमझिम

baarish.jpg

,,

उदयपुर. हरियाली अमावस्या पर मेघों ने भी खुश होकर राग मल्हार गाया और तेज बारिश को तरस रही लेकसिटी पर मेघों की मेहर हो गई। उदयपुर में मानसून के आने के लगभग सवा माह बाद रविवार को तेज बारिश हुई है। इस बीच केवल रिमझिम और खंड वर्षा ही हो रही थी। रविवार को दोपहर तक तेज गर्मी व उमस सता रही थी, लेकिन दोपहर बाद मौसम पलटा और काली घटाएं छाने के बाद तेज बारिश का क्रम शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटा तक चला। इसके बाद रिमझिम बारिश होती रही।

आधे घंटे की तेज बारिश में सडक़ों व गलियों में भरा पानी

रविवार को हरियाली अमावस्या के मौके पर गर्मी व उमस से जूझ रहे लोगों को दोपहर बाद तब राहत मिली जब आसमान में काली घटाएं घिर आईं और अंधेरा छा गया। इसके बाद हवाओं के साथ रिमझिम शुरू हुई। कुछ देर बाद ही तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली और तेज बारिश देखकर लोगों का दिल बाग-बाग हो गया। शहर में तेज बारिश के कारण तंग गलियों व सडक़ों पर पानी भर गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो