उदयपुर

कोरोना के कारण पिकनिक और गोठ के मौसम में ज्यादा है चुनौतियां

पिकनिक स्पॉट्स पर कैसे रह पाएगी सोशल डिस्टेंसिंगख, प्रशासन को उठाने होंगे ठोस कदम

उदयपुरJul 03, 2020 / 03:44 pm

madhulika singh

उदयपुर. मानसून का दौर शुरू हो चुका है। मेवाड़ में इस मौसम में पिकनिक और गोठ की परंपरा रही है। लोग घरों से निकलकर मनोरम प्राकृतिक स्थलों पर पहुंचते हैं और झरनों, कलकल बहती नदियों में नहाने-खेलने का आनंद लेते हैं। शहर के आसपास कई पिकनिक स्पॉट हैं, जो बारिश की खूबसूरती में खिल उठते हैं। युवाओं की टोलियों से लेकर बड़े-बुजुर्ग और बच्चे भी अपने परिवारों के साथ यहां पहुंचते हैं। लेकिन, कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है, लड़ाई अब भी जारी है। अनलॉक 2 में भले ही लोगों को घूमने-फिरने की इजाजत मिल गई हो लेकिन पिकनिक स्पॉट पर पडऩे वाली भीड़ अब भी किसी चुनौती से कम नहीं है।
यहां रहती है भीड़

शहर के पास थूर की पाल, नांदेश्वर, उभयेश्वर महादेव, कुकड़ेश्वर महादेव, बड़बड़ेश्वर महादेव, कुं डेश्वर, कमलनाथ महादेव, झामेश्वर, केलेश्वर, सांडोल माता, अमरखजी, छोटा मदार, बड़ा मदार तालाब, टीडी डैम आदि कई ऐसी जगहें हैं जहां लोग मौसम और पानी का मजा लेने ज्यादा जुटते हैं। यहां कई बार हादसे भी हो चुके हैं। ऐसे में कोरोना महामारी के दौरान लोगों को यहां मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग आदि के नियमों की पालना के साथ ही लोगों को हादसे का शिकार होने से बचाना भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।
प्रशासन जारी करे गाइडलाइंस
प्रशासन को कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए इसके लिए गाइडलाइंस जारी करनी चाहिए। शहर के आसपास जितने भी पिकनिक स्पॉट्स हैं वहां पर टीमों को तैनात किया जाना चाहिए ताकि लोगों को वहां पर नियमों की पालना कराई जा सके। हालांकि ये चुनौती बड़ी है लेकिन इसके लिए प्रशासनिक कदम उठाए जाने चाहिए। वहीं, लोगों को भी इस दौर में पूरे एहतियात बरतनी चाहिए। साथ ही नियमों का पालन कर के जागरूक नागरिक होने का परिचय देना चाहिए
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.