script

आखिर सावन के मेघ हुए मेहरबान, जम के बरसे बदरा

locationउदयपुरPublished: Jul 22, 2019 12:55:13 pm

Submitted by:

madhulika singh

Monsoon: सुबह से आसमान पर छाए बादल शाम करीब 7 बजे तेज हवा के साथ बरसे जिससे लोगों को कुछ राहत मिली।

rainy

आखिर सावन के मेघ हुए मेहरबान, जम के बरसे बदरा

उदयपुर. करीब एक पखवाड़े के बाद शनिवार को हुई बारिश से उमस बढ़ गई। रविवार को तेज गर्मी और उमस ने शहरवासियों को दिनभर परेशान किया। अधिकतम आद्र्रता 85 प्रतिशत रहने से लोग उमस से बेचैन रहे। सुबह से आसमान पर छाए बादल शाम करीब 7 बजे तेज हवा के साथ बरसे जिससे लोगों को कुछ राहत मिली। गत दो दिन से गर्मी एवं उमस बढऩे के साथ ही मामूली बारिश होने से मानसून के फिर सक्रिय होने की उम्मीद जागी है। रविवार को बादल छाए रहने एवं आद्र्रता बढऩे से बढ़ी उमस के कारण लोग पसीने से तर-बतर होते रहे और पंखे अैर कूलर भी ज्यादा राहत नहीं दे पाए। शाम करीब सात बजे इंद्रदेव को तरस आया और तेज हवा के साथ तेज बारिश भी शुरू हुई। बारिश के थोड़ी ही देर बाद फिर उमस बढ़ गई।

सडक़ों पर भरा पानी
बारिश से शहर में जगह-जगह सडक़ों पर पानी भर गया जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह घुटनों तक पानी भर गया। स्कूटर व मोटरसाइकिल साइलेंसर में पानी भरने से बंद हो गए। चालकों को भीगते हुए वाहनों को घसीटना पड़ा।
करीब एक डिग्री चढ़ा दिन का पारा
डबोक स्थित मौसम कार्यालय के अनुसार अधिकतम तापमान 36.4 एवं न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शनिवार को क्रमश: 35.6 और 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए। आद्र्रता 85 प्रतिशत और न्यूनतम आद्र्रता 53 प्रतिशत दर्ज की गई।
तापमान में उतार-चढ़ाव
तारीख अधिकतम न्यूनतम
18 जुलाई 34.0 26.6
19 जुलाई 35.6 25.4
20 जुलाई 35.6 26.4
21 जुलाई 36.4 26.8

ट्रेंडिंग वीडियो