scriptउदयपुर एयरपोर्ट के ल‍िए गुड न्‍यूज, नवंबर में 53 हजार से अधिक हुए हवाई यात्री | More than 53 thousand air passengers in November, Udaipur Airport | Patrika News

उदयपुर एयरपोर्ट के ल‍िए गुड न्‍यूज, नवंबर में 53 हजार से अधिक हुए हवाई यात्री

locationउदयपुरPublished: Dec 02, 2020 05:11:47 pm

Submitted by:

madhulika singh

एक माह में दोगुने हुए यात्री, नवंबर तक 27 हजार थी यात्रियों की संख्या, उड़ानें बढऩे का मिला लाभ

flight_1585234809.jpg

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के खुशखबरी, रायपुर से प्रयागराज और इंदौर के लिए फ्लाइट आज से शुरू, जानिए शेड्यूल

उदयपुर. उदयपुर एयरपोर्ट के लिए अच्छी खबर है कि यहां कोरोना काल में भी यात्री भार लगातार बढ़ रहा है। पिछले कुछ माह में जहां उड़ानों की संख्या में इजाफा हुआ है, वहीं, यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो नवंबर माह तक यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। इसके पीछे उड़ानें बढऩा एक कारण है। वहीं, एयरपोर्ट पर कोरोना से पूरे सुरक्षा के इंतजाम भी लोगों को रास आ रहे हैं।

एक माह में ही दोगुने हुए यात्री

उदयपुर एयरपोर्ट की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर माह में यात्रियों की संख्या जहां 27 हजार से पार हो गई थी, वहीं नवंबर माह में ये संख्या 53 हजार से अधिक यात्रियों को छू गई। एयरपोर्ट निदेशक नंदिता भट्ट के अनुसार एयरपोर्ट प्रशासन कोविड-19 की गाइडलाइंस की पूरी पालना करते हुए यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहा है। पिछले महीनों में यात्री भार बढ़ा है और आगे भी बढऩे की पूरी संभावना है। वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरू, हैदराबाद और अब अहमदाबाद के लिए भी उड़ान शुरू हो चुकी है। इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइस जेट और विस्तारा की फ्लाइट्स आ रही हैं।

उदयपुर एयरपोर्ट पर इस तरह बढ़ा यात्रीभार
-मई – 715

जून- 3,820
जुलाई- 6,498

अगस्त – 13,784
सितंबर -18,581

अक्टूबर – 27,423
नवंबर – 53,629


उदयपुर एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली उड़ानों की संख्या

मई – 62
जून- 119
जुलाई- 162
अगस्त – 209

सितंबर – 297
अक्टूबर – 384

नवंबर – 545
(स्रोत-उदयपुर एयरपोर्ट प्रशासन)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो