scriptजिले में कुल रोगियों के 66 प्रतिशत से अधिक पोजिटिव केवल उदयपुर शहर के… | More than 66 percent of the total patients in the district are positiv | Patrika News

जिले में कुल रोगियों के 66 प्रतिशत से अधिक पोजिटिव केवल उदयपुर शहर के…

locationउदयपुरPublished: May 09, 2021 09:15:48 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– लसाडिय़ा में केवल 0.07 फीसदी- 40270 में से 26819 शहर के – 5 मई तक की रिपोर्ट

1686 police personnel corona postive in last two months in TN

1686 police personnel corona postive in last two months in TN

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. जिले में कुल पोजिटिव मिले मरीजों में से करीब 66 प्रतिशत से अधिक पोजिटिव रोगी केवल उदयपुर शहर में मिले हैं। इससे ये स्पष्ट है कि शहर में कोरोना प्रोटोकोल का पालन सही तरीके से नहीं किया गया और बेहिसाब लापरवाही बरती गई। शहर के बाद शहरी क्षेत्र में ही शामिल व सटे हुए बडग़ांव व गिर्वा में भी 2-2 हजार से अधिक मरीज मिले हैं। नए रोगियों की संख्या पर नजर डाले तो उदयपुर शहर में 14546 संक्रमित मिले हैं, जो कुल नए मरीजों का भी 66.19 प्रतिशत हैं। लसाडिय़ा जिले में सबसे सुरक्षित ब्लॉक है, जहां अब तक केवल 29 मरीज मिले हैं, जो 0.07 फीसद है।
——-

क्षेत्र- कुल रोगी- नए रोगी- प्रतिशत

1- उदयपुर शहर- 26819-14546- 66.59

2- बडग़ांव-2889-1638-7.17

3- गिर्वा-2189-1222-5.43

4- भींडर-1308-786-3.24

5- खेरवाड़ा-1055-485-2.61

6- मावली-1315-831-3.26

7- सलूम्बर- 1243- 668-3.08
8- सराड़ा- 1110-581-2.75

9- गोगुन्दा-587-314-1.45

10- ऋषभदेव-797-390-1.97

11- झाडोल-796-411-1.97

12- कोटड़ा-133-88-0.33

13- लसाडिय़ा-29-20-0.07

—-

उदयपुर शहर में …

उदयपुर शहर में जिले के सर्वाधिक कोरेाना वॉरियर्स 1949 संक्रमित मिले हैं, जबकि यहां क्लोज कांटेक्ट की संख्या भी 10156 हैं। बाहर से आए प्रवासियों की बात की जाए तो शहर में कुल 168 प्रवासी मिले हैं।
—-

अन्य की ब्लॉकवार स्थिति

ब्लॉक- क्लॉज कांटेक्ट-कोरोना वॉरियर्स- प्रवासी

बडग़ांव-1093-142-16

भींडर-437-50-35

गिर्वा-804-119-44

गोगुन्दा- 200-27-46

झाड़ोल-322-51-12

खेरवाड़ा-457-104-9

लसाडिय़ा-5-4-0

मावली-387-65-32

ऋषभदेव-342-56-0

सलूम्बर-457-50-68

सराड़ा-423-38-68
कोटड़ा-26-23-1

——–

शहर में सर्वाधिक संक्रमण है, लोगों को अभी भी सावचेत रहने की जरूरत है। सभी को कोरोना प्रोटोकोल का व सरकार के हर आदेश का सख्ती से पालन करना होगा। कोरोना पहले से ही अनियङ्क्षत्रत हो चुका है। गांवों में भी कोरोना ने खासी दस्तक दी है, लेकिन कई गांव अभी भी सुरक्षित है।
डॉ दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ उदयपुर

ट्रेंडिंग वीडियो