scriptसात दिन में दस से अधिक कोरोना मरीज पहुंचे डे-केयर | More than ten Corona patients reached day-care in seven days | Patrika News

सात दिन में दस से अधिक कोरोना मरीज पहुंचे डे-केयर

locationउदयपुरPublished: Dec 03, 2020 08:07:09 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– – एमबी हॉस्पिटल का कोरोना डे केयर संचालित हो रहा है इएसआईसी हॉस्पिटल में

coronavirus.jpg

Coronavirus started spreading from US, not from China: US CDC Report

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. एमबी हॉस्पिटल की ओर से जो कोरोना मरीजों के लिए गत बुधवार से जो डे केयर सेंटर शुरू किया गया है, उसमें अब तक १० से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंच चुके हैं। हाल में सरकार ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए तत्काल चिकित्सा की सुविधा मिले, इसे देखते हुए सभी जिलों में डे केयर सेंटर शुरू किए हैं।
—–

हॉस्पिटल में भर्ती होने से निजात

– किसी भी मरीज को अकारण हॉस्पिटल में नहीं रखने व कोविड मरीज को जल्द व जरूरी उपचार मुहैया करवाने के लिए ये डे केयर सेंटर शुरू किया गया है। इसमें यह देखा जा रहा है कि मरीज को अनावश्यक तनाव से बचाया जा सकेगा।- सर्दी बढऩे से लेकर चुनावी गतिविधियों, शादी समारोहों के कारण संक्रमण बढऩे जैसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया था।
—-

डे केयर फिलहाल इएसआईसी में शुरू कर दिया गया है, जरूरत पर इसे विस्तारित किया जाएगा। फिलहाल जो-जो मरीज पहुंच रहे हैं उनका तत्काल उपचार किया जा रहा है। डॉ आरएल सुमन, अधीक्षक एमबी हॉस्पिटल उदयपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो