उदयपुर में सर्वाधिक वैक्सीनेशन सेंटर मेडिकल कॉलेजों में, साढ़े 36 हजार से अधिक को लगेंगे टीके
- 40 हजार से अधिक की डोज उदयपुर जिले के लिए
- 16 जनवरी सुबह दस बजे से लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में सर्वाधिक वैक्सीनेशन सेंटर 5 मेडिकल कॉलेजों में दिए गए हैं, जबकि जिले भर में कुल 193 वैक्सीनेशन सेंटर रहेंगे। मेडिकल कॉलेजों में भी सर्वाधिक टीकाकरण केन्द्र आरएनटी मेडिकल कॉलेज में तैयार किए गए है। आरएनटी में दस प्रमुख और 3 रिजर्व सेंटर बनाए गए हैं। प्रथम चरण में सभी चिकित्सा कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।
------
को-विन एप पर 36804 चिकित्सक व हैल्थ वर्कर्स पंजीकृत
जिले में को-विन एप पर कुल 36804 चिकित्सक व अन्य हैल्थ वर्कर्स पंजीकृत हो चुके हैं। इन सभी का टीकाकरण संभावित 16 जनवरी से शुरू किया जाएगा। चिकित्सा विभाग में ये चर्चा जरूर है कि कुछ कार्मिकों के मन में टीके को लेकर संशय है कि यह सुरक्षित होगा या नहीं। ऐसे में विभाग ने ये स्पष्ट किया है कि किसी भी कार्मिक के साथ जोर जबरदस्ती नहीं होगी, बल्कि ये टीकाकरण पूरी तरह से स्वैच्छिक रहेगा। आरसीएचओ डॉ. अंकित जैन ने बताया कि संभवतया ये टीकाकरण एक सप्ताह तक चलेगा। इसमें नियमित टीकाकरण सत्र को टाला नहीं जाएगा।
-----
इन मेडिकल कॉलेजों में इतने केन्द्र
शहर के सभी मेडिकल कॉलेजों में कुल 27 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं।
- आरएनटी - 10
- गीताजंली- 6
- पिम्स- 5
- एम्स -2
- पीएमसएच- 4
---------
जिले भर में वैक्सीनेशन सेंटर 193
सरकारी संस्थानों-139
प्राइवेट- 54
---------
ये है कुछ खास
- जिले में 12 ऐसी जगह है, जहां प्रथम चरण में भी टीके स्कूलों में लगाए जाएंगे। ये निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई कमी हो तो वहां टीकाकरण में कोई परेशानी नहीं हो।
- 3 केन्द्र पंचायतों में बनाए गए हैं, इसमें बडग़ांव की बड़ी, बेदला और खेरवाड़ा में डबायचा को शामिल किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज