scriptचार राज्यों के मोस्ट वांटेड आरोपी गिरफ्तार, एसओजी ने होटल में ऐसे धर दबोचा | Most Wanted accused of the four states are Arrested | Patrika News

चार राज्यों के मोस्ट वांटेड आरोपी गिरफ्तार, एसओजी ने होटल में ऐसे धर दबोचा

locationउदयपुरPublished: May 03, 2019 02:35:15 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

गुजरात का नामचीन तस्कर व छह साथी गिरफ्तार
साथियों को बैठक के लिए बुलाया था होटल में
एसओजी ने दबिश देकर पकड़ा

Police arrested

Police arrested

मोहम्मद इलियास/उदयपुर . एसओजी टीम ने गुजरात सहित चार राज्यों के मोस्ट वांटेड आरोपी एवं नामचीन शराब तस्कर विनोद सिंधी सहित सात आरोपियों को यहां अनंता होटल से धरदबोचा। ये सभी आरोपी सीमावर्ती क्षेत्र के होकर सिंधी के लिए काम करते हैं। सिंधी ने धरपकड़ के चलते सभी को होटल में बैठक के लिए बुलाया था लेकिन इनके पहुंचने से पहले एसओसी टीम घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया।
एसओजी के एएसपी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गुजरात के नामी शराब तस्कर विनोद सिंधी ने अनंता होटल में गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय तस्करों की बैठक करने वाला है। सूचना पर सीआई अब्दुल रहमान के नेतृत्व में एसआई सुबोध जांगिड़ मय टीम अनंता रिसोर्ट में तस्करों के पहुंचने से पहले ही छिप गए। शाम को तस्कर विनोद सिंधी के पहुंचने के बाद अन्य लग्जरी गाडिय़ों में छह साथी पहुंचे।
ये सभी इकत्र होकर होटल के रूम में जा रहे थे तभी टीम ने घेराबंदी कर एआर वल्लभ कॉम्पलेक्स चार रास्ता बड़ौदा निवासी विजय उर्फ विनोद पुत्र मुरलीधर सिंधी, बस्सी सलूम्बर निवासी भंवरलाल पुत्र खेमराज मेवाड़ा, खेरवाड़ा निवासी चिराग पुत्र प्रकाशचन्द्र पंचोली, बनोड़ा सलूम्बर निवासी अम्बालाल पुत्र भैरूलाल मेवाड़ा, गंधोली घासा निवासी सुनील पुत्र मोतीलाल टेलर, वारसिया संतकंवर कॉलोनी बड़ौदा निवासी सुनील पुत्र प्रकाश भाई केवलरमानी, मंसूर रियासी जम्मू-कश्मीर निवासी सोमराज पुत्र बलदेव सिंह को एसओसी पकड़ लिया। एसओजी की एकाएक कार्रवाई से सभी हक्के-बक्के रह गए। वे चाहकर भी नहीं भाग पाए।
आरोपी विजय सिंधी पूर्व में तीन हत्या सहित 50 मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। उसके विरुद्ध हरियाणा, राजस्थान, गुजरात व यूपी में कई मामले दर्ज है। डूंगरपुर जिले में उसके विरुद्ध इनाम घोषित है। चिराग पंचोली व सुनील केवलरमानी दो माह पहले ही साबरमती जेल से जमानत पर बाहर आए। इन दोनों के विरुद्ध 47 मामले दर्ज हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो