scriptसिडनी के साथ एमपीयूएटी करेगा राष्ट्रीय स्तर पर भूजल संरक्षण, दोनों विवि में हुआ एमओयू | MOU Between Sydney University And MPUAT, Water Conservation | Patrika News
उदयपुर

सिडनी के साथ एमपीयूएटी करेगा राष्ट्रीय स्तर पर भूजल संरक्षण, दोनों विवि में हुआ एमओयू

Ministry of Water Power , australia ऑस्ट्रेलिया का वेस्टर्न सिडनी विवि और उदयपुर के MPUAT एमपीयूएटी मिलकर केंद्र सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेगाजलशक्ति मंत्रालय के साथ दोनों विवि में हुआ एमओयू

उदयपुरNov 25, 2019 / 07:38 pm

madhulika singh

mlsu.jpg

mlsu.jpg

उदयपुर. जल संरक्षण की दिशा में ऑस्ट्रेलिया का वेस्टर्न Sydney University सिडनी विवि और उदयपुर के एमपीयूएटी mpuat मिलकर केंद्र सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेगा।

क्षमता निर्माण, शोध एवं विकास द्वारा मारवी परियोजना के तहत सतत भूजल प्रबंधन के लिए यह एमओयू दिल्ली स्थित अम्बेडकर अन्तरराष्ट्रीय भवन में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शक्तावत की मौजूदगी में हुआ। सचिव यूपी सिंह, आस्ट्रेलिया सरकार के शिक्षामंत्री डेन तेहान, सिडनी विवि के कुलपति बार्ने ग्लोवर एवं एमपीयूएटी कुलपति डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. अभय मेहता मौजूद थे।

इस पर एमओयू

केंद्र सरकार एवं दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य जो एमओयू हुआ है, उसमें कृषि, नगरीय, औद्योगिक एवं पर्यावरण के लिए जल सुरक्षा प्राप्त करने के लिए सतही एवं भूजल प्रशिक्षण, शिक्षा एवं शोध कार्य को बढ़ावा देना है। साथ ही जमीनी एवं ग्रामीण स्तर पर भूजल निगरानी, प्रबंधन एवं ग्रामीण समाजों की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान किए जाएंगे। मंत्रालय के केन्द्रीय भूजल बोर्ड एवं मारवी द्वारा स्मार्ट फोन ऐप से देश के भूजल स्तर, वर्षा, जल गुणवत्ता एवं चेक डेम जलस्तर के आंकड़ों का संचयन एवं विश्लेषण कर सूचनाओं को सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं एवं स्थानीय लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

इनका कहना
एमओयू से दोनों देशों के बीच शोध के नतीजों का आदान प्रदान से किसानों की आजीविका में सुधार के साथ-साथ किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का जो केन्द्र सरकार लक्ष्य लेकर चल रही है, उसे पूरा करने में सहायता मिलेगी।
डॉ. एनएस राठौड़, कुलपति, एमपीयूएटी

Home / Udaipur / सिडनी के साथ एमपीयूएटी करेगा राष्ट्रीय स्तर पर भूजल संरक्षण, दोनों विवि में हुआ एमओयू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो