scriptMPUAT | उच्चकोटि के प्रकाशक में उत्तम पाठक के गुण होना अनिवार्य : डॉ. मीरा देसाई | Patrika News

उच्चकोटि के प्रकाशक में उत्तम पाठक के गुण होना अनिवार्य : डॉ. मीरा देसाई

locationउदयपुरPublished: Sep 19, 2023 05:06:36 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल और इनफार्मेशन ब्यूरो, होम साइंस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया उदयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए दी साइंस ऑफ पब्लिशिंग ए राइटर्स गाइड टू रिसर्च व्याख्यान आयोजित किया गया।

उच्चकोटि के प्रकाशक में उत्तम पाठक के गुण होना अनिवार्य : डॉ. मीरा देसाई
उच्चकोटि के प्रकाशक में उत्तम पाठक के गुण होना अनिवार्य : डॉ. मीरा देसाई

उदयपुर. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल और इनफार्मेशन ब्यूरो, होम साइंस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया उदयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए दी साइंस ऑफ पब्लिशिंग ए राइटर्स गाइड टू रिसर्च व्याख्यान आयोजित किया गया। अधिष्ठाता अवम चैप्टर की महासचिव डॉ. मीनू श्रीवास्तव ने मंत्र को अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों का आह्वान किया। प्रोफेसर डॉ. सुमन सिंह ने बताया की प्रतिभागियों को प्रकाशन संबंधी बारीकियों की जानकारी देने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया है। मुख्य वक्ता मुंबई की डॉ. मीरा देसाई थीं। उन्होंने कहा कि उच्चकोटि के प्रकाशक में उत्तम पाठक के गुण होने चाहिए। इंचार्ज डॉ. गायत्री तिवारी ने कहा कि प्रकाशन संबंधी जानकारी मिलने के बाद प्रतिभागी स्वयं के प्रकाशन की विधा भी जान जाएंगे। डॉ हेमू राठौड़ प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष संसाधन प्रबंधन ने धन्यवाद दिया। संचालन गेस्ट फैकल्टी डा. अंजनि जुवान ने किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.