scriptमुनि पूज्य सागर ने प्रधानमंत्री को किया ट्वीट | muni pujya sagar | Patrika News

मुनि पूज्य सागर ने प्रधानमंत्री को किया ट्वीट

locationउदयपुरPublished: Mar 28, 2020 08:00:27 pm

Submitted by:

Pankaj

सामूहिक पाप कर्म का फल है कोरोना, नाश भी सामूहिक प्रार्थना से होगा

मुनि पूज्य सागर ने प्रधानमंत्री को किया ट्वीट

मुनि पूज्य सागर ने प्रधानमंत्री को किया ट्वीट

उदयपुर. मुनि पूज्य सागर ने कोरोना महामारी के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना महामारी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। इस बीमारी की कोई दवा भी नहीं है। ऐसे में सिर्फ एक ही उपाय बचता है, प्रभु से प्रार्थना करना। मोदीजी, आप एक बार देश की जनता से एक समय, एक साथ प्रभु से प्रार्थना करने का आह्वान करें। उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक ऊं का 108 बार उच्चारण या मेरी भावना का पाठ एक साथ करे। प्रत्येक नागरिक अपने धर्म के मंत्र का उच्चारण करे, लेकिन दिन और समय एक ही हो। उन्होंने लिखा कि ऊं या मेरी भावना पाठ का उच्चारण करते समय मन में यही भावना हो कि इस कोरोना महामारी से लडऩे की शक्ति देश के प्रत्येक नागरिक को मिले और इस महामारी से छुटकारा मिल जाए।भारतीय सांस्कृतिक शास्त्रों में कहा गया है कि सुख और दुख शुभ-अशुभ कर्म के फल से आता है। यह महामारी भी सामूहिक पाप कर्म का फल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो