scriptजमीन विवाद को लेकर हुई हत्या के आरोपी 9 साल बाद हुए गिरफ्तार | Murder Accused Arrested After 9 Years, Udaipur | Patrika News

जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या के आरोपी 9 साल बाद हुए गिरफ्तार

locationउदयपुरPublished: Jan 27, 2020 01:36:05 pm

Submitted by:

madhulika singh

हत्या के आरोपी नौ साल बाद गिरफ्तार

demo pic

Demo pic

कोटड़ा. पुलिस ने बेकरिया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या के आरोपियों को 9 साल बाद गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सकाराम गरासिया ने बताया कि सन 2011 में मेघा पिता वेहता गरासिया निवासी बेकरिया की आपसी जमीन विवाद को लेकर मेघा के घर पर दर्जनों आरोपियों ने तीर, कुल्हाड़ी व तलवार से हत्या कर दी थी। इसमे गांव के ही 29 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन शेष तीन आरोपी फरार होने से गिरफ्तार नहीं हो पाए थे। इसमें हंसागरासिया निवासी बेकरिया, सका गरासिया निवासी मोरच थाना पिंडवाड़ा जिला सिरोही लगातार 9 साल से फरारी काट रहे थे।
READ MORE : एमबीसी जवान की अपनी ही बंंदूक की गोली लगने से मौत के बाद राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार


बजरी परिवहन करते तीन ट्रैक्टर जब्त

गींगला पसं. खरका नदी से रोक के बावजूद अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते गींगला थाना पुलिस ने तीन ट्रैक्टर जब्त और तीनों वाहनों के चालकों को भी गिरफ्तार किए गए। थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान एएसआई अब्दुल रज्जाक मय जाप्ते के खरका रपट के निकट पहुंचे तो तीन ट्रैक्टर बजरी भर कर ले जा रहे थे। उन्हें रूकवाते हुए तीनों को थाने लाए गए और जब्त करते हुए तीनों चालक मोडपुरा निवासी लमण मीणा, नाड़ भगा मीणा व प्रतापपुरा निवासी हेमराज मीणा को गिरफ्तार किया। तीनों को शनिवार को कोर्ट में पेश किए जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो