scriptकुल की रस्म में जुटी अकीदतमंदों की भीड़ | Muslim community organized | Patrika News

कुल की रस्म में जुटी अकीदतमंदों की भीड़

locationउदयपुरPublished: Jan 25, 2020 01:43:48 am

Submitted by:

Pankaj

इमली वाले बाबा का 286वां उर्स हुआ सम्पन्न

कुल की रस्म में जुटी अकीदतमंदों की भीड़

कुल की रस्म में जुटी अकीदतमंदों की भीड़

उदयपुर . गुलाबबाग स्थित दरगाह हजरत शाह सय्यद अब्दुल शकूर साबिर अली चिश्ती इमली वाले बाबा के 286वें उर्स का समापन कुल की रस्म के साथ शुक्रवार को हुआ। दरगाह कमेटी के मुहम्मद रफीक शाह बहादुर ने बताया कि जुमा की नमाज के बाद आस्ताने आलिया पर रंग की महफिल आयोजित की गई। जिसमें रामपुर उत्तरप्रदेश के कव्वाल सूफी शाहीदीन साबरी ने महफिल का आगाज किया। उन्होंने कलाम ‘तुझको आता है हर एक का हक मदीने वाले आकाÓ पेश कर नजराना-ए-अकीदत पेश किया। इनके बाद भैसोड़ी शरीफ रामपुर के आफताब लियाकती ने कलाम ‘छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाईÓ पेश किया।
दरगाह के पगड़ीबन्ध कव्वाल नजीर नियाजी ने कलाम ‘तेरे कदमो पे लाई है किस्मत मुझे अब ये बिगड़ी बनाना तेरा काम हैÓ का नजराना किया। तीनों कव्वाल पार्टियों ने हजरत अमीर खुसरो का लिखा ‘आज रंग है री मांÓ पढ़ा। सैकड़ों जायरीन शामिल हुए। अय्यूब के नेतृत्व में चादर पेश की गई। कुल की फातिहा ‘हजरत सुब्हानी मिया और हाफिज तौकीर रजाÓ ने पढ़ी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो