scriptNac team will come to Udaipur, preparations in full swing | उदयपुर आएगी नेक टीम, तैयारी जोरों पर, पहले दिन 3 कॉलेज और 21 विभागों ने दिया मॉक प्रेजेंटेशन | Patrika News

उदयपुर आएगी नेक टीम, तैयारी जोरों पर, पहले दिन 3 कॉलेज और 21 विभागों ने दिया मॉक प्रेजेंटेशन

locationउदयपुरPublished: Oct 12, 2023 09:35:01 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में नेक टीम की विजिट और निरीक्षण की तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में गुरुवार को सभी विभागों का मॉक प्रेजेंटेशन कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ।

उदयपुर आएगी नेक टीम, तैयारी जोरों पर, पहले दिन 3 कॉलेज और 21 विभागों ने दिया मॉक प्रेजेंटेशन
उदयपुर आएगी नेक टीम, तैयारी जोरों पर, पहले दिन 3 कॉलेज और 21 विभागों ने दिया मॉक प्रेजेंटेशन

उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में नेक टीम की विजिट और निरीक्षण की तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में गुरुवार को सभी विभागों का मॉक प्रेजेंटेशन कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि इस मॉक प्रेजेंटेशन को दो भागों में बांटा गया। पहला प्रजेंटेशन कुलपति सचिवालय में हुआ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.