scriptबाहर नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों की आज छुट्टी, मतदान उत्सव आज | nagar nigam election 2019 | Patrika News

बाहर नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों की आज छुट्टी, मतदान उत्सव आज

locationउदयपुरPublished: Nov 15, 2019 10:51:55 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

नगर निगम चुनाव 2019

बाहर नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों की आज छुट्टी,  मतदान उत्सव आज

बाहर नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों की आज छुट्टी, मतदान उत्सव आज

उदयपुर. नगर निकाय चुनाव के तहत मतदान दिवस को कार्मिकों को दिए जाने वाले सवैतनिक अवकाश के तहत शनिवार को बाहर नौकरी करने वाले कर्मचारियों का अवकाश होगा। इस संबंध में राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 बी के तहत उन कार्मिकों को भी मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश का पात्र माना है जो चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं किंतु इन क्षेत्रों से अन्य स्थानों पर अपने कामकाज के सिलसिले में नियोजित हैं। इस संबंध में उदयपुर की जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) श्रीमती आनंदी ने नगरीय निकाय चुनाव में संबंधित कार्मिकों को सवैतनिक अवकाश प्रदान किए जाने के निर्देश जारी किए हैं।

मतदान आज
नगर निकाय चुनाव 2019 के तहत जिले के नगर निगम क्षेत्र उदयपुर एवं कानोड़ नगर पालिका के लिए मतदान शनिवार 16 नवंबर होगा। नगर निगम उदयपुर के 70 वार्डों एवं नगर पालिका कानोड़ के 20 वार्डाें के लिए यह मतदान होगा। शुक्रवार को राजस्थान कृषि महावि़द्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्रीमती आनन्दी, निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक के.बी. पण्ड्या तथा ओ.पी.जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बुनकर, जिला परिषद सीईओ कमर चौधरी की उपस्थिति में मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रभारी रामजीवन मीणा व डॉ. महामाया चौबीसा द्वारा दो चरणों में गहन अंतिम प्रशिक्षण प्रदान किया गया और इसके बाद मतदान दलों को आवश्यक सामग्री व सुरक्षाबलों के साथ संबंधित मतदान केन्द्रांे के लिए रवाना किया गया। मतदान दलों की रवानगी के समय वहां स्थापित विभिन्न काउंटर्स से ईवीएम व निर्वाचन प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाली सामग्री, मतदाता दलों को टीएडीए व वाहन किराये का भुगतान, वाहन आवंटन व सेक्टर मजिस्ट्रेट्स संबंधित सामग्री आदि का वितरण किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो