scriptराजस्थान के इस शहर में वार्डों के सेवक चुनने में सबसे कम मतदान, जाने वजह | nagar nigam election 2019-Rajasthan Local Body Elections-udaipur-news | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान के इस शहर में वार्डों के सेवक चुनने में सबसे कम मतदान, जाने वजह

नगर निगम चुनाव 2019

उदयपुरNov 17, 2019 / 10:53 am

Mukesh Hingar

राजस्थान के इस शहर में वार्डों के सेवक चुनने में सबसे कम मतदान, जाने वजह

राजस्थान के इस शहर में वार्डों के सेवक चुनने में सबसे कम मतदान, जाने वजह

उदयपुर. शनिवार शहर की सरकार को चुनने का दिन था। उदयपुर नगर निगम के वार्डों में सुबह से मतदान केन्द्रों पर भीड़ नहीं थी। कयास था कि सर्दी का असर कम होते ही भीड़ बढ़ जाएगी, लेकिन दोपहर… फिर शाम भी हो गई। बूथों पर वोट करने युवा से लेकर बुजुर्ग भी पहुंचे, मगर उम्मीदों के विपरीत। नगर निगम उदयपुर का मतदान प्रतिशत 57.77 फीसदी के साथ राज्य में सबसे कम रहा। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार नगर निकाय में पिछले चुनावों में यह सबसे कम मतदान रहा। राजनीतिक दलों के नेताओं से लेकर चुनाव से जुड़े अफसरों को चिंता लगी कि ऐसा क्यों हुआ? मतदान का प्रतिशत घटने के कई मायने निकालते हुए सभी ने 19 नवंबर को होने वाली मतगणना से जोड़ते हुए अपने-अपने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। एक बात तो है कि लोगों को परिसीमन से वार्ड व मतदान केन्द्र बदलने और जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जरूर थी, लेकिन वोटर मौन था। इवीएम स्टॉन्ग रूम में कैद हो चुकी हैं और प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आने का अब सभी को बेसब्री से इंतजार है।
प्रदेश में पिछड़ गए मतदान में हम
– वार्ड परिसीमन से क्षेत्र बदल गए, नाम इधर उधर हो गए, कई मतदाता ऐसे में वोट डालने नहीं गए।
– निर्वाचन विभाग ने मतदान के प्रति जागरूकता अभियान नहीं चलाया।
– इस बार बीएलओ को घर-घर पर्ची बांटने के काम से हटाया गया। राजनीतिक कार्यकर्ता यह काम नहीं कर पाए।
– चहेतों को टिकट नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं ने रुचि कम दिखाई।
– टिकट वितरण में देरी से वार्ड में मतदाताओं में विश्वास जगाने का कम मिला मौका।
– युवा मतदाताओं ने लोकसभा-विधानसभा चुनाव की तुलना में कम रुझान दिखाया ।
– राष्ट्रीय मुद्दे धारा-370, राममंदिर के न तो पक्ष में न विपक्ष में मतदान का माहौल बन पाया।
– मजबूत विपक्ष दिखा नहीं। मौजूदा बोर्ड से खफा होने की नाराजगी के चलते वोट देना मुनासिब नहीं समझा।

कब, कितना मतदान

नगर निगम चुनाव उदयपुर
2019 57.77 प्रतिशत
2014 64 प्रतिशत

विधानसभा चुनाव 2018
उदयपुर शहर विधानसभा : 67.06
उदयपुर ग्रामीण विधानसभा : 73.78
(दिसम्बर 2018 में हुआ था मतदान)

लोकसभा चुनाव 2019
उदयपुर शहर विधानसभा: 66.81
उदयपुर ग्रामीण: 72.21
(अप्रेल 2019 में हुआ था मतदान)

Home / Udaipur / राजस्थान के इस शहर में वार्डों के सेवक चुनने में सबसे कम मतदान, जाने वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो