उदयपुर

323 बूथों पर 3.50 लाख मतदाता करेंगे मतदान, सबसे कम 395 मतदाता बूथ संख्या 22 में

शहर के 323 बूथों पर करीब 3.50 लाख मतदाता मतदान करेंगे। ये मतदाता शहर के 70 वार्डों के पार्षदों को चुनेंगे।

उदयपुरNov 11, 2019 / 06:23 pm

Krishna

Municipal elections 2019: टोंक नगर परिषद चुनाव में 58 वार्डों में 282 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

उदयपुर. शहर के 323 बूथों पर करीब 3.50 लाख मतदाता मतदान करेंगे। ये मतदाता शहर के 70 वार्डों के पार्षदों को चुनेंगे। इन बूथों में से सर्वाधिक मतदाता बूथ संख्या 176 पर और सबसे कम मतदाता बूथ संख्या 22 पर है।मतदान के लिए 323 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 16 नवंबर को 70 पार्षदों को चुनने के लिए 3 लाख 46 हजार 501 मतदाता मतदान करेंगे। मतदान केंद्रों में कुछ मतदान केंद्र विशेष है। अधिकांश मतदान केंद्रो पर 1000 से 1500 के बीच मतदताओं के नाम है।

सबसे कम और अधिक मतदाताओं वाले केंद्र

शहर में स्थित मतदान केंद्रों में सेंट्रल ऐकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल सेक्टर-3 के कमरा नंबर 5 में बनाए गए 176 नंबर के बूथ पर सर्वाधिक मतदाता 1728 है। इस मतदान केंद्र पर वार्ड संख्या 39 के मतदाता मतदान करेंगे। इसी प्रकार बूथ संख्या 22 के नानी गली स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय कस्तूरबा के कमरा नंबर 2 में सबसे कम 395 मतदाता मतदान करेंगे। यहां वार्ड संख्या 5 के मतदाता मतदान करेंगे।

कानोड़ में 20 पार्षदों के लिए 20 मतदान केंद्र

इधर, कानोड़ में 20 पार्षदों के लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 9872 मतदाता मतदान करेंगे। यहां सबसे अधिक मतदाता मतदान केंद्र 9 पर 638 हैं। यह मतदान केंद्र राजकीय उग्रसेन कुमारी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कानोड़ दक्षिणी भाग में है। इस पर वार्ड 11 के मतदाता मतदान करेंगे। इसी प्रकार राजकीय चतुर उच्च माध्यमिक विद्यालय कानोड़ दक्षिणी भाग में स्थित मतदान केंद्र 13 पर सबसे कम 340 मतदाता मतदान करेंगे। ये मतदाता वार्ड 17 के होंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.