scriptनिकाय चुनाव-2019 : 19 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, प्रत्‍याश‍ियों की बढ़ी धड़कनें | Nagar Nikay Chunav, Udaipur Nagarnigam | Patrika News

निकाय चुनाव-2019 : 19 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, प्रत्‍याश‍ियों की बढ़ी धड़कनें

locationउदयपुरPublished: Nov 18, 2019 02:28:20 pm

Submitted by:

madhulika singh

-उदयपुर की मतगणना मंगलवार को राजस्थान कृषि महाविद्यालय में सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जिला निर्वाचन अधिकारी पहुंची मतगणना स्थल

निकाय चुनाव-2019 :  19 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, प्रत्‍याश‍ियों की बढ़ी धड़कनें

निकाय चुनाव-2019 : 19 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, प्रत्‍याश‍ियों की बढ़ी धड़कनें

उदयपुर. निकाय चुनाव-2019 को लेकर मतदान के बाद अब प्रशासन मतगणना की ओर ध्यान दे रहा है। इसी सिलसिले में जिला निर्वाचन अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने मतगणना स्थल का जायजा लेकर निर्देश दिए। उदयपुर की मतगणना मंगलवार को राजस्थान कृषि महाविद्यालय में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। वहीं कानोड़ नगर पालिका की मतगणना कानोड़ स्थित पंडित उदय जैन कॉलेज में होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आनंदी ने रविवार को मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी सौम्या झा, एआरओ (अतिरिक्त जिला कलक्टर) संजय कुमार, खान एवं भू विज्ञान विभाग के अतिरिक्त निदेशक हर्षसावन सुखा, जिला आबकारी अधिकारी हेमेन्द्र नागर, जनजाति परियोजना अधिकारी गीतेशश्री मालवीय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलक्टर ने विभिन्न व्यवस्था यथा उपस्थिति, प्रवेश, सामान्य व्यवस्थाएं, स्टोर संबंधी, भुगतान, मतगणना कार्य, आरओ-ईआरओ कक्ष, मीडिया सेंटर, एनआईसी एवं साख्यिंकी कक्ष, पुलिस एवं कानून व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए इनके प्रभावी संचालन एवं शांतिपूर्वक मतगणना कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कानून एवं सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने के भी निर्देश दिए।
मोबाइल पर प्रतिबंध
मतगणना कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी, उम्मीद्वार, उनके चुनाव अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता सहित वे सभी कार्मिक, जो मतगणना भवन में प्रवेश करेंगे, अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। सिर्फ मीडिया कर्मियों को मीडिया सेंटर के भीतर ही मोबाइल के इस्तेमाल की छूट रहेगी। मतगणना परिसर के किसी अन्य स्थल पर मोबाइल का प्रयोग सर्वथा वर्जित रहेगा। वैध पासधारी व्यक्ति ही अपने निर्धारित प्रकोष्ठ तक प्रवेश कर सकेंगे। वहीं प्रवेश के दौरान सुरक्षा जांच की व्यवस्था रहेगी।
वार्डवार होगी मतगणना
उदयपुर नगर निगम की मतगणना के लिए वार्ड वार कक्ष निर्धारित किए गए हैं। इनमें 01 से 14 तक की मतगणना महाविद्यालय के कमरा नंबर 3 (भूतल), वार्ड संख्या 15 से 28 तक की मतगणना कमरा नंबर 2 (भूतल), वार्ड 29 से 42 तक की मतगणना कमरा नंबर 4 (भूतल), वार्ड 43 से 56 तक की मतगणना कमरा नंबर 5 (भूतल) तथा वार्ड 57 से 70 तक की मतगणना कमरा नंबर 6 (भूतल) में होगी। मतगणना के लिए वार्ड 15 से 28 तक के लिए 8 टेबल लगेंगे जबकि शेष वार्ड 1 से 14, 29 से 42, 43 से 56 व वार्ड 57 से 70 की मतगणना के लिए 6-6 टेबल लगेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो