script

राष्ट्रीय जनगणना 2021 : अतिविशिष्ट व विशिष्टजनों से शुरू होगी जनगणना

locationउदयपुरPublished: Feb 27, 2020 01:17:10 pm

Submitted by:

madhulika singh

फिर होगी मकानों की गणना, महा रजिस्ट्रार कार्यालय ने जारी किया आदेश

census

census

उदयपुर. राष्ट्रीय जनगणना 2021 के तहत प्रथम चरण में 16 मई से 30 जून 2020 के बीच देश, प्रदेश, जिले व तहसील क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व सरकारी बड़े अफसरों जैसे अतिविशिष्ट व विशिष्ट व्यक्तियों की गणना जाएगी। इसके साथ ही मकान सूचीकरण, मकान गणना एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन का कार्य भी शुरू होगा। इसके लिए भारत के महा रजिस्ट्रार कार्यालय से आदेश जारी किया किया है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के साथ ही राज्य की राजधानी में मंत्रियों, न्यायाधीशों, राज्यस्तरीय अधिकारियों, जिलों, तहसील एवं शहरों के अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों की प्रथम दिवस के दिन गणना की जाए। जिलों में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, न्यायाधीश, कलक्टर, आईजी, एसपी, प्रधान, एसडीओ, स्वतंत्रता सेनानी, उद्योगपत्ति, व्यापारी, विश्वविद्यालय व कॉलेजों के प्रोफेसर समेत सभी विशिष्ठजनों की गणना के बाद मकान सूचीकरण व राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन का कार्य शुरू किया जाएगा। गणना के दौरान इन अति-विशिष्ठ व्यक्तियों का मीडिया में कवरेज कराया जाए ताकि आमजन में भी राष्ट्रीय जनगणना कार्य के प्रति जागरूकता पैदा हो। आदेश में कहा गया कि जनगणना अधिकारी अपने जिले के संबंधित वीआईपी और वीवीआईपी लोगों की सूची पहले ही तैयार कर प्रगणकों को सौंप दें ताकि मकान सूचीकरण व मकान गणना एवं राष्ट्रीय अद्यतन रजिस्टर तैयार करने से पहले ही इन अतिविशिष्ट व्यक्तियों की गणना पूरी हो। राज्यपाल, मुख्यमंत्री व अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों की गणना के समय जनगणना निदेशक, वरिष्ठ अधिकारी, चार्ज अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं प्रगणक साथ रहेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो