scriptआक्रोशित ग्रामीणों ने रुकवाया नेशनल हाइवे निर्माण | national highway | Patrika News

आक्रोशित ग्रामीणों ने रुकवाया नेशनल हाइवे निर्माण

locationउदयपुरPublished: Aug 10, 2019 11:56:59 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

national highway विरोध प्रदर्शन के साथ ग्रामीणों ने लगाए आरोप

national highway

आक्रोशित ग्रामीणों ने रुकवाया नेशनल हाइवे निर्माण

उदयपुर/ भटेवर. national highway वल्लभनगर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत महाराज की खेड़ी में काटका का कुआं से नेशनल हाइवे 76 होकर बेड़च नदी पर निर्माणाधीन पुलिया ( Culvert under construction ) पर बाधित बरसाती पानी निकासी का मामला तूल पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पुलिया की तकनीकी खामी का हवाला देकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे पर जारी निर्माण कार्य को रूकवा दिया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यूआईटी ( UIT ) के स्तर पर काटका का कुआं गांव से एनएच ७६ तक सड़क निर्माण कार्य की निविदा हुई है। इसके तहत बेड़च नदी ( river ) पर पुलिया निर्माण हो रहा है। पुलिया की लम्बाई करीब 300 फीट है, जिसमें से पानी निकासी को लेकर 11 पाइप डाले गए हैं। सड़क की चौड़ाई भी करीब 15 फीट है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस निर्माण से यातायात बाधित होगा। पाइप छोटे होने के कारण तेज बारिश के दौरान पानी की निकासी समुचित नहीं हो सकेगी। पाइप कम डालने के कारण बरसाती पानी समीपवर्ती खेतों में भरेगा। लोगों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिया में लगे पाइपों की ऊंचाई 5 फीट तक बढ़ाने पर जोर दिया। national highway गांव के पन्नालाल डांगी, सुखलाल डांगी, नारूलाल डांगी, डालचन्द्र डांगी, दुदाराम मेघवाल, टीलाराम डांगी, वकतराम डांगी, सुखलाल डांगी एवं अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो