सास बहू का मंदिर तिरंगा रोशनी में नहाया
उदयपुर शहर से 28 किलोमीटर की दूरी पर सास बहू का मंदिर रोशनी से जगमग है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुरातत्व विभाग ने इस पर तिरंगा रंग में रोशनी की है। एकलिंगजी मंदिर से थाेड़ा आगे वास्तुकला के इस बेजोड़ मंदिर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग जोधपुर मंडल की और से यह तिरंगा लाइटिंग की गई है। संरक्षण सहायक दीपक कुमार मीना ने बताया कि रात में इस रोशनी से दूर से ही मंदिर की भव्यता सबको दिखती है। महोत्सव अवधि में वहां रोशनी नियमित रहेगी।
उदयपुर शहर से 28 किलोमीटर की दूरी पर सास बहू का मंदिर रोशनी से जगमग है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुरातत्व विभाग ने इस पर तिरंगा रंग में रोशनी की है। एकलिंगजी मंदिर से थाेड़ा आगे वास्तुकला के इस बेजोड़ मंदिर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग जोधपुर मंडल की और से यह तिरंगा लाइटिंग की गई है। संरक्षण सहायक दीपक कुमार मीना ने बताया कि रात में इस रोशनी से दूर से ही मंदिर की भव्यता सबको दिखती है। महोत्सव अवधि में वहां रोशनी नियमित रहेगी।