scriptये सुनते हैं पर्यावरण की ‘पुकार’ इसलिए मिला अवार्ड | National Level Green Warrior Award | Patrika News

ये सुनते हैं पर्यावरण की ‘पुकार’ इसलिए मिला अवार्ड

locationउदयपुरPublished: Nov 21, 2019 01:52:14 am

Submitted by:

Pankaj

उदयपुर के भुवनेश ओझा को जयपुर में किया सम्मानित

ये सुनते हैं पर्यावरण की 'पुकार' इसलिए मिला अवार्ड

ये सुनते हैं पर्यावरण की ‘पुकार’ इसलिए मिला अवार्ड

उदयपुर . प्रकृति की रक्षा ओर संवर्धन के निस्वार्थ कार्य के लिए शुरू युवा संगठन पुकार के संस्थापक भुवनेश ओझा को जयपुर में पीपल नीम तुलसी अभियान के धर्मेंद्र कुमार, राष्ट्रीय औषध पादप मंडल सदस्य, आयुष मंत्रालय भारत सरकार, राकेश चौधरी, यमुना स्वच्छता मिशन की राजेश कुमारी, मोइनुद्दीन चिश्ती, पर्यावरणविद नवल डागा ने राष्ट्रीय स्तर के ग्रीन वॉरियर अवार्ड से नवाजा।
भुवनेश ने बताया कि पुकार फाउंडेशन पर्यावरण व जैव-विविधता संरक्षण के लिए लगातार 6 वर्षों से कार्यरत है। फाउंडेशन विगत 6 वर्षों से प्रकृति की रक्षा के लिए प्रत्येक रविवार शहर के अलग अलग क्षेत्रों में पौधारोपण करती आ रही है। पौधे लगाने के साथ उनके बड़े होने तक की देखभाल की जिम्मेदारी भी संस्था के सदस्य ही उठाते है। संस्था की ओर से अब तक 20 से अधिक पब्लिक पार्कों को साफ कर पौधारोपण का कार्य किया जा चुका है। जहां अब कई प्रजातियों के सूक्ष्म जीव तथा चिडिय़ा, आश्रय प्राप्त कर रही हैं। संस्था ने अब तक इन पार्कों और कई अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर लगभग 5000 पौधे लगाकर रखरखाव कर रही है। पुकार फाउंडेशन के युवा अब तक प्रकृति के लिए 273 रविवार समर्पित कर चुके हैं। हाल ही में संस्था सदस्यों ने 10 नवंबर को 273वां रविवार मनाया। संस्था की ओर से अभी तक शहर में मियावाकी विधि से 3 जंगल भी लगाए जा चुके हैं। ये जंगल कम समय में 10 गुना तेजी से बढ़ते है, जिससे पर्यावरण प्रदूषण को प्राकृतिक रूप से कम करने में सहायता मिलती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो