script18 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लेगे शक्ति केन्द्र प्रभारियों की क्लास… | National President Amit Shah in udaipur | Patrika News

18 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लेगे शक्ति केन्द्र प्रभारियों की क्लास…

locationउदयपुरPublished: Sep 02, 2018 12:27:04 pm

Submitted by:

Krishna

www.patrika.com/rajasthan-news

Amit Shah in udaipur

18 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लेगे शक्ति केन्द्र प्रभारियों की क्लास

भुवनेश पंड्या/उदयपुर. आगामी 18 सितम्बर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उदयपुर प्रवास के दौरान होने वाले सम्मेलनों को लेकर शनिवार को गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने शनिवार को सुबह से लेकर देर रात तक विभिन्न मंडलों की बैठके कर तैयारी बैठक को अंतिम रूप दिया। शाम को आयड स्थित श्रीराम स्कूल में भाजपा राणा प्रताप मंडल की ओर से आयोजित बैठक में कटारिया ने कहा कि 18 सितम्बर को दोपहर बाद नागौर से उदयपुर पहुंचे और उदयपुर शहर में तीन प्रमुख सम्मेलन होने जिनमें प्रमुख सम्मेलन शक्ति केन्द्रों के प्रभारियों का सम्मेलन होगा जिसमें 28 विधानसभा के शक्ति केन्द्र के प्रभारियों भाग लेगे जिनसे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सवाल जवाब करेगे जिसके कार्यकर्ताओं को 18 प्रष्नों की सूचि दी गई जिसकी तैयारी करने का आव्हान किया। शाह का दूसरा कार्यक्रम 17 विधानसभा के आदिवासी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा जिसमें शहर में रह रहे आदिवासी भाई बहन भी इसमें हिस्सा ले सकेगे और तीसरा कार्यक्रम प्रबुद्व नागरिक सम्मेलन होगा जिसमें सीधा संवाद करने का अवसर मिलेगा। कटारिया ने कहा कि इन तीनों सम्मेलनों में अधिक से अधिक भागीदारी हो इसके लिए कार्यकर्ता अभी से जमीनी स्तर से कार्य करने में लग जाये।प्रारंभ में मंडल अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बैठक की जानकारी दी। मिडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि बैठक को प्रदेष मंत्री चुन्नीलाल गरारिया, शहर विधानसभा प्रभारी कुंतीलाल जैन, जिलाध्यक्ष दिनेष भटट्, प्रेम सिंह शक्तावत ने कहा कि अपने कुछ समय में से समय निकाल कर पार्टी को समर्पण करे साथ ही आने वाले सम्मेलन की जानकारी देते हुए कार्यकर्ता को सूचि बद्ध करते हुए कार्य करने की अपील की ।
READ MORE : अतिक्रमण हटाने गया था निगम का दस्ता….कालबेलिया परिवार बोले.. पहले बसाओ फिर उजाड़ो

बैठक में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष किरण तातेड, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष लवदेव बागडी, पार्षद हंसा माली, ओम प्रकाष चितौडा, राकेष पोरवाल, महामंत्री संजीव जैन, सुनील जैन, अरविंद खानचंद, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत कुमावत, हेेेेमंत बोहरा, नरेश पंवार, कर्णमल, अरविन्द जारोली, निर्मला साहु संगीता जैन, जितेन्द्र मारू, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री भरत वैष्णव, राजेष औदिच्य, कन्हैया लाल वैष्णव सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो