उदयपुर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिन उदयपुर रुकेंगे

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरAug 29, 2018 / 10:04 pm

Mukesh Hingar

Amit Shah

उदयपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय प्रवास पर 18 सितंबर को उदयपुर आ रहे है। दो दिन में शाह के उदयपुर में तीन कार्यक्रम होंगे। भाजपा ने उनकी यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। बुधवार की रात को उदयपुर में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने बैठक भी ली। भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर ने बताया कि शाह 18 सितम्बर को दो दिवसीय संभागस्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने उदयपुर आ रहे है। वे तीन कार्यक्रम में भाग लेंगे जिसमें शक्ति केन्द्र एवं उसके ऊपर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को, संभाग स्तरीय जनजाति सम्मेलन को, प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को तथा मीडिया से बातचीत शामिल है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पार्टी में शाह का छह सितंबर को नागौर व उदयपुर आने का भी कार्यक्रम भी प्रस्तावित हुआ था।
भाजपा की बैठक सम्पन्न
भटेवर. भारतीय जनता पार्टी वल्लभनगर मण्डल मोर्चा के अध्यक्षों, महामंत्रियों एवं जिला परिषद शक्ति केन्द्रों के प्रभारी व सहप्रभारियों की बैठक मण्डल अध्यक्ष हरीसिंह गौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें मोर्चा कार्यकारिणी बनाने तथा संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई। बैठक में विधानसभा प्रभारी गणपतलाल मेनारिया, पार्टी विस्तारक अवद्येश व्यास, जगदीश चौबीसा, महामंत्री प्रकाश जैन, धनराज अहीर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भंवर भट्ट, पूर्व प्रतिपक्ष नेता उदयलाल डांगी, भैरूलाल चौबीसा आदि ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष किशन डांगी, महामंत्री रोशन लाल औदिच्य, किसान मोर्चा के जमनालाल गुर्जर, महामंत्री रोशन मेहता, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना टेलर, महामंत्री नीलिमा चारण, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष भंवरलाल रावत आदि उपस्थित थे।
READ MORE : उदयपुुुर में ह‍िस्‍ट्र्रीशीटर पर हुई फायर‍िंंग मामले में हुआ अब ये बड़ा खुलासा…..

इधर, भटेवर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, उदयपुर द्वारा पंचायत मुख्यालय पर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के प्रयोजन से बुधवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी ने उपस्थित जन समुदाय से सभी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान करते कहा कि देशहित में वे सक्रिए योगदान दें। इस दौरान कानोड़ नगर पालिका के उपाध्यक्ष दर्शन शर्मा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीना, भारतीय डाक विभाग के सहायक अधीक्षक बीएल वर्मा, पंचायत समिति भीण्डर के विकास अधिकारी विजेन्द्र शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी गौस मोहम्मद, कृषि पर्यवेक्षक मदनसिंह शक्तावत, प्रियंका डांगी महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक रजनी झाला आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस विशेष अवसर पर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के 8 विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर अधिकारियों ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक और पुरस्कृत किया। इस दौरान सरपंच प्रकाश डांगी, उप सरपंच नरेन्द्र कोठारी, ंराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य घीसूलाल दक, दरोली ग्राम विकास अधिकारी योगेश कुमार परिहार भी उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.