scriptNational Saras Craft Mela : उदयपुर में इस मेले में हैं एक से बढ़कर एक हस्तशिल्प उत्पाद, आप भी जरूर जाएं | National Saras Craft Mela at udaipur | Patrika News

National Saras Craft Mela : उदयपुर में इस मेले में हैं एक से बढ़कर एक हस्तशिल्प उत्पाद, आप भी जरूर जाएं

locationउदयपुरPublished: Jan 21, 2019 06:56:42 pm

Submitted by:

madhulika singh

– सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2 फरवरी तक जारी

handicraft mela

National Saras Craft Mela : उदयपुर में इस मेले में हैं एक से बढ़कर एक हस्तशिल्प उत्पाद, आप भी जरूर जाएं

राकेश शर्मा राजदीप/उदयपुर . राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) की ओर से आयोजित सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले में दूसरे दिन शहर और आसपास क्षेत्र से कई लोग पहुंचे। जिन्होंने शिल्पग्राम के दर्पण द्वार छोर स्थित बाजार में प्रतापगढ़ की थेवाकला, सीकर की क्रॉकरी, मेवाड़ी पगड़ी, बांस के उत्पाद, अचार, नमकीन, पापड़, शहद, चमड़े की जूतियां, गृह सज्जा सामग्री, लाख की चूडि़यां, टेराकोटा उत्पाद आदि की खरीदारी की।
जिला परियोजना प्रबंधक नरपत सिंह जेतावत ने बताया कि 15 दिवसीय सरस मेला आगामी 2 फरवरी तक दोपहर 11 से रात्रि 9 बजे तक चलेगा। इसमें राजस्थान सहित मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, केरल, आसाम, हरियाणा, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के हस्तशिल्पियों की 100 से अधिक दुकानें लगाई गई हैं।
इस मेले में पारम्परिक खाने-पीने सहित मोबाइल एटीएम सुविधा और नित्यप्रति सांस्कृतिक प्रस्तुतियां अलग आकर्षण हैं। इसी क्रम में रविवार को सांस्कृतिक संध्या में जैसलमेर से आई स्वयं सहायता समूह ने राजस्थानी गानों पर मनमोहक नृत्य किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो