उदयपुर

video : यहां इस खास चीज के लिए शुरू हुआ वैज्ञानिकों का मंथन

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरDec 13, 2018 / 08:17 pm

madhulika singh

video : पशुओं के स्वास्थ्य और उत्पादन में सुधार के लिए नवीन अवधारणाओं और सम्भावनाओं पर मंथन

हेमंत आमेटा/ उदयपुर. पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय, नवानिया में पशुचिकित्सा विज्ञान एवं जैव तकनीकी सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘पशु स्वास्थ्य और उत्पादन में सुधार के लिए नवीन अवधारणाएं और दृष्टिकोण’’ विषय पर दो दिवसीय वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन गुरुवार सुबह 10 बजे महाविद्यालय परिसर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. उमा शंकर शर्मा, कुलपति महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर तथा विशिष्ठ अतिथि प्रो. परमेन्द्र दशोरा, पूर्व कुलपति कोटा विश्वविद्यालय, कोटा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. विष्णु शर्मा, कुलपति, राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर ने की। महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. राजेश कुमार धूडि़या ने बताया कि देश के कृषि सकल घरेलूू उत्पाद में पशुपालन के योगदान में निरन्तर बढ़ोतरी को देखते हुए इस दो दिवसीय वैज्ञानिक सम्मेलन में पशुओं के स्वास्थ्य और उत्पादन में सुधार के लिए नवीन अवधारणाओं और सम्भावनाओं पर मंथन करते हुए वैज्ञानिक अनुशंसाएंं राज्य सरकार एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली को प्रेषित की जायेगी। आयोजन सचिव डाॅ. एस. के. शर्मा ने बताया कि देश के विभिन्न नामी विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों से वैज्ञानिकोंं एवं पशु चिकित्सकोंं ने सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उद्घाटन सत्र में वैज्ञानिकों द्वारा शोधपत्र वाचन तथा पोस्टर अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमेंं पशु स्वास्थ्य और उत्पादन में सुधार की नवीन अवधारणाएं और दृष्टिकोण, पशुओं में रोग निदान एवं चिकित्सकीय सेवाओं का विकास, पशुधन तथा मुर्गीपालन के द्वारा किसानों की आय में वृद्वि आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

Home / Udaipur / video : यहां इस खास चीज के लिए शुरू हुआ वैज्ञानिकों का मंथन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.