उदयपुरPublished: Sep 26, 2023 10:08:06 pm
Madhusudan Sharma
आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम् निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत उदयपुर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल और स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सलोनी खेमका के निर्देशन में विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
उदयपुर. आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम् निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत उदयपुर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल और स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सलोनी खेमका के निर्देशन में विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मैराथन दौड़ हुई। इसमें नौनिहालों से लेकर युवा तथा वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साह से भाग लेकर लोकतंत्र की जीत का जज्बा जगाने का प्रयास किया।