scriptविदा हुआ प्रमादी संवत, आज नव संवत्सर 2078 का स्वागत | Nav Samvatsar 2078, Hindu Navvarsh, Gudi Padwa, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

विदा हुआ प्रमादी संवत, आज नव संवत्सर 2078 का स्वागत

पूर्व संध्या पर कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना के साथ फ तहसागर में हुई गंगा आरती, शहर के प्रमुख चौराहों पर 25 हजार मास्क का होगा वितरण

उदयपुरApr 13, 2021 / 04:17 pm

madhulika singh

navsamvatsar.jpg
उदयपुर. अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति द्वारा इस वर्ष आयोजित नव संवत्सर के सांकेतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत नव संवत्सर का स्वागत मंगलवार को किया जाएगा। प्रात: वेला में नव संवत्सर के स्वागत के लिए रंगोली सजाकर, शंख नाद विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। साथ ही शहर के विभिन्न चौराहों पर 25 हजार मास्क कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार आमजन को वितरित कर नव संवत्सर की शुभकामनाएं प्रेषित की जाएगी व कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। इससे पूर्व सोमवार को
किनारे नाव से गंगा आरती कर नव संवत्सर 2078 का स्वागत और प्रमादी संवत 2077 को विदा किया गया। समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि सवेरे तक अमावस्या थी उसके बाद प्रतिपदा शुरू हो गई। इसलिए इस कार्यक्रम को प्रात: आयोजित किया गया तथा कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर प्रमादी संवत को विदा किया। समिति के कार्यकर्ताओं एवं महिला कार्यकर्ताओं ने फ तहसागर के जल में पहले गंगा जल को मिलाया फि र उपासना कर फतहसागर के जल का पवित्रीकरण किया गया। फिर जयकारों के बीच गंगा आरती की गई। कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर कमलेन्द्र सिंह पंवार, निश्चय कुमावत, प्रतीक कुमावत, बानी मजूमदार, ललित कुमावत, डॉ. यज्ञ आमेटा, मनमोहन भटनागर आदि उपस्थित थे।

Home / Udaipur / विदा हुआ प्रमादी संवत, आज नव संवत्सर 2078 का स्वागत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो