scriptउदयपुर में यहाँ 52 फीट ऊँचाई पर बिराजेगी ‘माँ’…सजने लगे गरबा पांडाल | navratri 2018 | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में यहाँ 52 फीट ऊँचाई पर बिराजेगी ‘माँ’…सजने लगे गरबा पांडाल

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरOct 07, 2018 / 08:22 pm

Krishna

navratri 2018

उदयपुर में यहाँ 52 फीट ऊँचाई पर बिराजेगी ‘माँ’…सजने लगे गरबा पांडाल

प्रमोद सोनी/उदयपुर.शारदीय नवरात्रा बुधवार से शुरू होगी । नवरात्रा को लेकर शहर के माता मन्दिरो में रंग रोगन कर तैयारियां की जा रही है।जिसमे शहर के प्रमुख मंदिर अम्बामाता, बेदला स्थित सुखदेवी माता रेतीस्टेंड स्थित आवरी माता हाथीपोल स्थित कालका माता बड़ा बाजार स्थित चामुंडा माता सहित कई मन्दिरो में नवरात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है । वही मन्दिरो पर विधुत सज्जा भी की गई । इधर अनेक स्थानों पर भक्त मंडलो की ओर से पांडालो बनाना शुरु कर दिया है । वही गरबा महोत्सवों की भी तैयारियां शुरू हो गई है। गरबा मंडलो में गरबा खेलने के लिए युवक युवतियां गरबा सिख रही है। शहर में सेकड़ो स्थानों पर मा दुर्गा की स्थापना पांडालों में होगी व गरबा होंगे। इसको लेकर माता की प्रतिमा व मूर्तियां बनाने वाले कलाकार माता जी की प्रतिमा को अंतिम रूप दे रहे है। भूपालपुरा स्थित बंग भवन में बंगाली कलाकार मा दुर्गा की प्रतिमा को रंग रोगन कर अंतिम रूप दे रहे है । वही बाजार में माता जी के श्रृंगार सामग्री की दुकान भी सज गई है।घंटाघर स्थित अन्नपूर्णा माता गरबा मंडल की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैए सुथारवाडा में सुथारवाड़ा मित्र मंडल की ओर से करीब 52 फीट ऊंचा पंडाल बनाया जारहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो