उदयपुर

Navratri 2018 : उदयपुर में माता के नौ स्वरूपोंं की निकली शोभायात्रा..झीलों को बचाने एवं प्रदूषित न होने देने का द‍िया संदेश

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरOct 10, 2018 / 03:47 pm

madhulika singh

Navratri 2018 : उदयपुर में माता के नौ स्वरूपोंं की निकली शोभायात्रा..झीलों को बचाने एवं प्रदूषित न होने देने का द‍िया संदेश

प्रमाेेेद सोनी/ उदयपुर. नवरात्र पर्व की पूूर्व संध्‍या पर शहर में शूलधारिणी सेना ने शोभायात्रा निकाली। इस दौरान रेती स्टेण्ड स्थित आवरी माता मंदिर से नौ रूपोंं की माता जी की शोभायात्रा निकली जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन: आवरी माता मंदिर पहुंंची। शूलधारिणी सेना के जिला मीडिया प्रभारी सुनील निमावत ने बताया कि नवरात्र पर संगठन द्वारा मां नव दुर्गा व आवरी माताजी की शोभायात्रा अपराह्न आवरीमाता मंदिर प्रांगण से निकाली गई। जिसमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चन्द्रघंटा, मां कूष्माण्डा, मां स्कन्द माता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी व मां सिद्धिदात्री की झांकियों के साथ आवरीमाताजी की झांकी सम्मिलित रही। शोभायाता आवरीमाता मंदिर रेती स्टेण्ड से प्रारंभ होकर पुलिस लाईन, सेन्ट्रल जेल, उदियापोल, सुरजपोल, टाउन हॉल, बापूबाजार, सूरजपोल चौराहा, अस्थल मंदिर, मार्शल चौराहा, लखारा चौक, धानमण्डी, भोपालवाडी, भडभुजा घाटी, घंटाघर, जगदीश चौक, रंग निवास चौकी, गुलाब बाग रोड होते हुए पुन: रेती स्टेण्ड पर समापन हुआ।इस दौरान माता के भजनों पर युवा नाचते हुए शोभायात्रा में चल रहै थे। निमावत बताया कि शोभायात्रा में झीलों को बचाने एवं प्रदूषित न होने देने का संदेश देते हुये माता के नौ स्वरूपों को बंगाली कलाकारों द्वारा इको.फ्रेन्डली मूर्तियां एवं बेटी बचाओं, जल ही जीवन है की झांकियांं सम्मिलित रही।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.