scriptगरबा रमवा आवो नी की धुन पर युवाओं ने खनकाये डांडिए | navratri Dandiya garba udaipur | Patrika News

गरबा रमवा आवो नी की धुन पर युवाओं ने खनकाये डांडिए

locationउदयपुरPublished: Oct 04, 2019 12:39:06 pm

Submitted by:

Pramod

गरबा रमवा आवो नी की धुन पर युवाओं ने खनकाये डांडिए

गरबा रमवा आवो नी की धुन पर युवाओं ने खनकाये डांडिए

गरबा रमवा आवो नी की धुन पर युवाओं ने खनकाये डांडिए

प्रमोद सोनी/ उदयपुर. गरबा पांडालों में गरबा व डांडियों की टंकार गूंज रही है। इससे पूर्व माताजी की गरबा पांडालों में पूजा- अर्चना व आरती की गई। शहर के गरबा पांडालों में पारम्परिक परिधानों में सजे धजे युवक- युवतियां पारम्परिक व डीजे की धुन पर जमकर झूम रहे हैं। वही शहर के कई गरबा पांडालों में पारम्परिक गीतों पर युवक- युवतियों ने गरबा डांडियों में जमकर नृत्य किया। शहर के विभिन्न संगठनों की ओर क्लब व वाटिकाओं में आयोजित गरबा महोत्सव में रात को पारम्परिक व आधुनिक वेशभूषा में आकर्षक गरबा नृत्य किया।शहर के धानमंडी, घंटाघर, जगदीश चौक, कलश मार्ग, रावजी का हाटा, मल्लातलाई, अम्बामाता, नीमज माता, फतहपुरा, गणेश घाटी, मल्लातलाई, उपनगरी क्षेत्र हिरण मंगरी, गोवर्धन विलास सहित कई जगह गरबे हो रहे हैं। जगदीश चौक पर स्थानीय लोगों के साथ विदेशियों ने भी गरबा- डांडिया नृत्य में शिकरत की। घंटाघर स्थित अन्नपूर्णा गरबा मंडल, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के श्रीनाथ मंदिर प्रांगण, श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन में रासलीला का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं व पुरुषों ने भगवान कृष्ण व राधा के वेश में गरबा – डांडिया रास किया। सर्वऋतु विलास स्थित पार्क में पारम्परिक परिधानों में महिलाओ ने डांडिया खेला। इस दौरान बेस्ट डांस व बेस्ट परिधान के प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। वही शहर के सुथारवाड़ा स्थित माता के दर्शनों के लिए कतार लगी रही।आर्ची अरिहंत अपार्टमेंट शोभागपुरा में नवरात्र महोत्सव में माता की अनूठी झांकी बनाई गई है। इको फ्रेंडली कंसेप्ट को ध्यान में रखते हुए राधिका सोमानी, नीलम सोनी ने सुंदर वस्त्रों से माता की तस्वीर बनाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो