उदयपुर

video : शक्तिपीठों पर घट स्थापना के बाद पांडालों में गूंजी डांडियोंं की खनक

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरOct 11, 2018 / 07:29 pm

madhulika singh

डांडिया नृत्य करती युवतियां।

उमेश मेनारिया/ मेनार. शारदीय नवरात्र को लेकर शक्तिपीठों पर नौ दिनों तक दुर्गा पाठ , अखण्ड रामायण पाठ, हवन कीर्तन के कार्यक्रम घट स्थापना के साथ ही शुरू हो गए । इसी के साथ पद दर्शनाथियोंं के जत्थे भी मेनार अम्बे माता मंदिर पहुंचने शुरू हो गये। मातेश्वरी शक्ति मंच के तत्वाधान में 9 दिनों तक भव्य आयोजन होंगे । इन दिनों लाइव गरबा डांस सहित भजन संध्या आयोजित होगी । इधर सांझ ढलने के साथ ही पांडालों में गरबा की धूम शुरू हो गई। नवरात्र पहले दिन प्रसिद्ध शक्तिपीठ अम्बे माता मंदिर सहित , कालिका माता , बोदरी माता मंदिर , एवंं खेड़ा खूंट देवरा सहित राड़ाजी , भेरू स्थानक पर सजावट की गई । शक्ति पीठों पर घट स्थापना की गई श्रद्धालु आज देर रात से ही पहुंचने शुरू हो गए। शाम से पांडालों में गरबा और डांडिया की खनक पर माता की आराधना में युवा युवतियां महिलाएं थिरकते नजर आए। मेनार में इस बार बंगाल से आये कलाकारों द्वारा भव्य पांडाल ब्रह्म सागर किनारे बनाया गया । इन पांडालों में इस बार आकर्षक लाइटिंग भी की गई है। नवरात्र पर्व पर शक्ति पीठों एवं धार्मिक स्थलों को आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया गया। घरों में भी घट स्थापना कर अखंड ज्योत जलाई गई। मां में अटूट श्रद्धा रखने वाले भक्तों ने उपवास एवं व्रत धारण शुरू किया। वहींं कस्बे के थम्भ चाैैक के यहां भी मातेश्वरी नवयुवक मण्डल के तत्वाधान में भव्य पांडाल बनाया गया है । पांडाल में भी माता के भक्तों ने कलश स्थापना कर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की। नवरात्र महोत्सव के तहत सजाए आकर्षक पांडालों में डांडियों की खनक शुरू हो गई। शाम को महाआरती हुई जिसमेंं सेकड़ोंं लोग शामिल हुए । मेनार में कल होगा भवाई नृत्य मेनार कस्बे के शक्तिपीठ अम्बे माता मंदिर के यहां नोहरे में कल 12 अक्टूबर शुक्रवार को जैसलमेर के लोक कलाकार उदय एंड पार्टी द्वारा रात्रि को भव्य सांस्कृतिक संध्या एवम् भवाई नृत्य आयोजित होगा । जिसमें राजस्थानी नृत्य सहित भवाई नृत्य की झलकियां प्रस्तुत होगी ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.