7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CRASH COURSE: नीट व जेईई क्रेश कोर्स में छात्रों ने दिखाया उत्साह

उदयपुर. ऐसेन्ट कॅरियर पोइन्ट पर नीट एवं जेईई मेन के क्रेश कोर्स की शुरुआत से सेक्टर 3 स्थित सक्षम कैम्पस में हुई।

2 min read
Google source verification
NEET and JEE crash course in udaipur

उदयपुर . ऐसेन्ट कॅरियर पोइन्ट पर नीट एवं जेईई मेन के क्रेश कोर्स की शुरुआत गुरुवार से सेक्टर 3 स्थित सक्षम कैम्पस में हुई। निदेशक मनोज बिसारती ने बताया कि विद्यार्थियों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व गणित के प्रश्न पत्र हल करने से सम्बन्धित जरूरी टिप्स के साथ-साथ गत 10 वर्षों के प्रश्न पत्रों की भी तैयारी करवाई जा रही है। साथ ही ऑनलाइन पेपर देने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष ऑनलाइन प्रेक्टिस करवाई जाएगी।

READ MORE: PICS: देश के पहले वर्चुअल फिश एक्वेरियम की देखें झलकियां, गर्मियों की छुट्टियों में यहां आना ना भूलें


भौतिक विज्ञान के प्रमुख योगेश दशोरा ने बताया कि प्रश्न हल करने के लिए छात्रों को शॉॅर्ट ट्रिक्स भी सिखाई जा रही है। इसके अलावा नीट (यूजी) की तैयारी के लिए भी क्रेश कोर्स शुरू हुआ है। नीट की परीक्षा 6 मई को होगी। इसकी कक्षाएं 4 मई तक चलेगी। इसमें छात्रों को क्लास रूम कोंचिंग, टेस्ट सीरीज व गत वर्षों के प्रश्न पत्र हल करवाए जाएंगे। बिसारती ने बताया कि ऐसेन्ट की कक्षा 11वीं (नीट व जेईई फाउण्डेशन) भी शुरू हो चुकी है।

READ MORE: SWAG से करें गर्मियों का स्वागत और इन यूनिक तरीकों से बनाए अपनी समर वेकेशन्स को कूल

READ ALSO: स्कॉलरशिप टेस्ट 8 को

उदयपुर द्य सोजतिया साइन्स एकेडमी का स्कॉलरशिप टेस्ट रविवार को सोजतिया साइन्स एकेडमी सेक्टर 3 ब्रांच पर होगा। डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बातया कि दसवीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रथम 50 रैंक/छात्रों को कोचिंग में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी। विद्यार्थी सेक्टर 3 स्थित सोजतिया क्लासेज पर नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं।

प्रो. मुकेश श्रीमाली ने बताया कि सोजतिया साइंस एकेडमी के एसआईपी प्रोग्राम के अंतर्गत छात्रों को ईयरलोंग एनसीईआरटी के साथ-साथ जेईई-नीट की तैयारी कराई जा रही है। सोजतिया साइंस एकेडमी पर प्री. फाउण्डेशन बैंच 9वीं तथा 10वीं के लिए रेगुलर क्लास के साथ एनटीएसई और ऑलम्पियाड की तैयारी कराई जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग