scriptनीट परीक्षा में लेकसिटी के विद्यार्थियों का रुतबा-प्रियांशु देश में 21 वीं रेंक पर | neet exam: Lack City students Priyashu at 21st rank in india | Patrika News

नीट परीक्षा में लेकसिटी के विद्यार्थियों का रुतबा-प्रियांशु देश में 21 वीं रेंक पर

locationउदयपुरPublished: Jun 05, 2019 11:38:58 pm

Submitted by:

Bhuvnesh

– एक हजार की रेंक में 12 विद्यार्थी
– परिणाम जारी होने के बाद अटक गई थी एनटीए की साइट

 एक हजार की रेंक में 12 विद्यार्थी

एक हजार की रेंक में 12 विद्यार्थी

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर . नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट) 2019 का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। इसमें लेकसिटी के कई विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। लेकसिटी के प्रियांशु राठौड़ ने देश भर में 21 वीं रेंक हासिल कर गौरव बढ़ाया। इसने अलावा भी अन्य कई विद्यार्थियों ने अलग-अलग रेंकिंग से कीर्तिमान कायम किए।
——
इनका रुतबा कायम

एनटीए द्वारा घोषित नीट 2019 के परिणाम में उदयपुर के ऐसेन्ट करियर पॉइन्ट ने एक बार फिर अपनी सफलता का क्रम जारी रखते हुए उदयपुर से टॉप रैंकर देकर कीर्तिमान स्थापित किया है। प्राप्त परिणामों के अनुसार लेकसिटी के प्रियांशु राठौड़ ने देश भर में 21 वीं रेंक हासिल की।
इसी प्रकार नैनेश ने 35 वीं, रतिका ने 60 वीं, रजनीश सविता ने 131 वीं, मंयक ने 206, गौरव जांगिड़ ने 224 वीं, अक्षत 248, उदित 304, मोहित द्विवेदी 307, आशय पोरवाल 399, मानस जैन 409 और लक्षित लोधा 907 वें स्थान पर रहे।
अटक गई वेबसाइट

दोपहर 1 बजे परिणाम घोषित हुए, लेकिन कुछ ही समय बाद एनटीए की वेबसाइट अटक गई। जो रात 9 बजे तक नहीं खुल पाई। जिससे कई विद्यार्थी अपने परिणाम देखने से वंचित रह गए। निदेशक मनोज बिसारती ने इस सफलता का श्रेय छात्रों की क ड़ी मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन और अथक परिश्रम को दिया है। उदयपुर संभाग में ऐसेन्ट का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहने पर संस्थान में मिठाइया बांटी गई। सभी चयनित विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया व अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया गया।
—–

इन्हें भी मिली सफलता

नीट 2019 में एमके जैन क्लासेज 392 विद्यार्थियों ने कट ऑफ से ज्यादा अंक प्राप्त किए। जिसमें सामान्य एससी., एसटी., ओबीसी वर्ग से है। संस्थान के पांच विद्यार्थियों ने 500 से ज्यादा अंक प्राप्त किए। जिनमें से पूनम जैन 562 अंक, सुभाष गर्ग 558 अंक, सरिता गौतम 556 अंक, लवली साहू ने 531 अंक और नाजिया बानू ने 520 अंक प्राप्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो