scriptनीट वर्ष में एक बार ही, वह भी पेपर बेस | NEET once a year and exam wiil be paper based | Patrika News

नीट वर्ष में एक बार ही, वह भी पेपर बेस

locationउदयपुरPublished: Aug 24, 2019 03:04:42 am

Submitted by:

Manish Kumar Joshi

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी किया परीक्षाओं का कैलेंडर, नीट एग्जाम 3 मई को, जेईई मेन परीक्षा 6 से 11 जनवरी और 3 से 9 अप्रेल तक

neet-once-a-year-and-exam-wiil-be-paper-based

नीट वर्ष में एक बार ही, वह भी पेपर बेस

उदयपुर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने वर्ष 2020 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. एनटीए.एसी. इन पर जारी किया है।

नीट परीक्षा अब पेन पेपर मोड में ही होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू होगी। अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए साल 2020 में सिर्फ एक ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET) होगा। नीट यूजी एग्जाम की ऑनलाइन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 31 दिसंबर 2019 तक आवेदन कर सकेंगे। नीट एग्जाम 3 मई होगी और परिणाम 4 जून को जारी होगा।
यह परीक्षाओं का कैलेंडर

यूजीसी नेट (UGC NET)
रजिस्ट्रेशन- 9 सितंबर से 9 अक्टूबर
एडमिट कार्ड- 9 नवंबर 2019
परीक्षा- 2 से 6 दिसंबर 2019
रिजल्ट- 31 दिसंबर

यूजीसी नेट (UGC NET)
रजिस्ट्रेशन- 2 से 31 दिसंबर 2019
परीक्षा- 3 मई 2020
रिजल्ट- 4 जून 2020
जेईई मेन (JEE MAIN)
रजिस्ट्रेशन- 2 से 30 सितंबर 2019
परीक्षा- 6 से 11 जनवरी 2020
रिजल्ट- 31 जनवरी 2020

जेईई मेन (JEE MAIN)
रजिस्ट्रेशन- 7 फरवरी-7 मार्च 2020
परीक्षा- 3 -9 अप्रैल 2020
रिजल्ट- 30 अप्रैल 2020

सीमैट (CMAT)
रजिस्ट्रेशन- 1 से 30 नवंबर 2019
परीक्षा- 24 जनवरी 2020
जीपैट
परीक्षा- 24 जनवरी 2020

सीएसआईआर यूजीसी नेट
रजिस्ट्रेशन- 9 सितंबर-9 अक्टूबर 2019
परीक्षा- 15 दिसंबर 2019

सीएसआईआर यूजीसी नेट
रजिस्ट्रेशन- 16 मार्च-15 अप्रैल 2020
परीक्षा- 21 जून 2019

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड एमबीए
रजिस्ट्रेशन- 9 सितंबर-25 अक्टूबर 2019
परीक्षा- 1 दिसंबर 2019
रिजल्ट- 11 दिसंबर 2019
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो