उदयपुर

इस मुख्य सड़क निर्माण की ‘कछुआ चाल’ का खामियाजा भुगत रहे आमजन , 7 महीने बाद भी नही बनी सड़क

डाक बंगला से अमरपुरा खालसा चौराहा तक सड़क मार्ग का काम का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा

उदयपुरFeb 04, 2019 / 04:23 pm

madhulika singh

रात को एटीएम में घुसकर दो युवकों ने क‍िया ये काम…गार्ड की सजगता से पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा

उमेश मेनार‍िया/मेनार. कस्बे के डाक बंगला से अमरपुरा खालसा चौराहा तक सड़क मार्ग का काम का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। इसके चलते क्षेत्र के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। बीते महीनों से से अलग-अलग हिस्सों में ठेकदार काम कर रहा हैं, लेकिन सड़क निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ। निर्माण के लिए समिति मार्ग से मेला ग्राउंड तक खोदी सड़क पर डाली गयी गिट्टी अब परेशानी का सबब बन गयी है । वाहनों को निकलना मुश्किल हो गया है । कही मिट्टी का तो कही मलबे का ढेर। है यहां तक उबड़ खाबड़ मार्ग से राहगीर खासे परेशान है । डाक बंगला से बालिका स्कूल मार्ग तक सीसी निर्माण हुआ है अब आगे वाला मार्ग को ऐसे ही छोड़ दिया है । सड़क निर्माण का कार्य अत्यधिक धीमी गति से होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार द्वारा समय पर कार्य नही किया जा रहा है कार्य करने में लापरवाही बरती जा रही है और इस बारे में संबंधित अधिकारियों एवम ठेकेदार को भी अवगत कराया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई । निर्माण कार्य को अधूरा छोड़कर अन्य मार्गो पर कार्य शुरू करने से मेनार मार्ग के ये हालात बने है । गांंव के युवाओं ने समस्या का समाधान नही करने पर धरने की चेतावनी दी है । उखड़े मलबे को ऐसे ही छोड़ रहा ठेकेदार सड़क निर्माण में पुरानी सड़क को तोड़ा जा रहा है ऐसे में तोड़ी गयी सड़क का मलबा सड़क पर डाला जा रहा है ना तो उसे हटाया गया है ना ही कंक्रीट वाली जगह पर रोलर घुमाया गया ऐसे में उबड़ खाबड़ मार्ग से 2 व्हीलर वाहन धारकों का निकलना मुश्किल हो गया है । खोदी गयी सड़क अगले दिनों में रोलर करने के लिए छोड़ी जा रही है । उखड़े मलबे को ऐसे ही छोड़ देने से परेशानी बढ़ गयी है। घायल हो रहे राहगीर उबड़ खाबड़ ओर लंबे समय तक ड़ाल रखी कंक्रीट से लोग फिसल कर घायल हो रहे है । गाड़ियों के टायरों से उछलने वाली कंकरिया लोगो को लग रही है वही फ़ॉर व्हीलर वाहनों के टायरों के कट लग रहे है । धूल के गुबार से लोग परेशान है । गौरतलब है की मेनार डाक बंगला से अमरपुरा खालसा चौराया तक सड़क चौड़ी कर निर्माण किया जा रहा है ।
सड़क कार्य 7 महीनों पूर्व ही स्वीकृत हुआ था । राजस्थान पत्रिका ने इस खस्ताहाल मार्ग को लेकर लगातार खबरे प्रकाशित कर जनप्रतिनिधियोंं एवंं अधिकरियोंं का ध्यान आकर्षित किया था । करीब 5 किलोमीटर रॉड चोड़ा होना प्रस्तावित है । मार्ग चोैैड़ा कर आबादी क्षेत्र में सीसी एवम अन्य डामरीकरण किया जाएगा । फिलहाल ये मार्ग 3 मीटर चौड़ा है जो नवीनीकरण के बाद 3.75 मिटर हो जायेंगा । सड़क निर्माण के बाद मेनार आने सहित इलाके के राहगीरों को मिलेगी । वही भींंडर , वल्लभनगर , फतहनगर , सलूम्बर एवम् नेशनल हाइवे 76 एवम कृषि मंडी जाने वाले किसानों राहगीरों को राहत मिलेगी ।
इनका कहना है :

अमरपुरा चौराया से आगे भोपाखेड़ा में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है इस कारण काम रुका हुआ है । निर्माण सड़क में सप्ताहभर ओर लगेगा उस तरफ से रॉड बनते हुए आ रहा है। इसके बाद सप्ताह भर में इस मार्ग का कार्य शुरू हो जाएगा । अंचल गुप्ता सहायक अभियंता , सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड वल्लभनगर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.