----- गिनाए सरकार के काम सीएम गहलोत ने भाजपा को आडे हाथों लेने के बाद कहा कि कांग्रेस की उपलिब्धयां भाजपा को नजर नहीं आ रही। सरकार के काम गिनाते हुए कि कहा कि उन्होंने बिजली 50 यूनिट मुफ्त करने व 2 से 3 रुपए सस्ता करने सहित पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें और सोशियल सिक्योरिटी पर जो काम हुए, वह जनता को राहत दे रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को डूंगरपुर दौरे से लौटकर अपराह्न बाद 3.55 बजे शहर के जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पर बनाए गए हेलिपेड पर पहुंचे। यहां उदयपुर संभाग के कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्वागत किया। गहलोत के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन व मुकुल वासनिक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा भी थे। इससे पहले डबोक एयरपोर्ट पर रतनपुर बॉर्डर जाने से पहले मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि देश में कानून का राज स्थापित हो। इसी संदेश को लेकर कांग्रेस आजादी गौरव यात्रा निकाल रही है। देश में शांति व भाईचारा हो। जो बिगाड़े का षड्यंत्र कर रहे हैं, उसकी स्थिति सामने है।
------- अधिवेशन का स्थान तय करने अरावली होटल पहुंचे गहलोत, माकन व डोटासराआगामी दिनों में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन के लिए स्थान तय करने के लिए सीएम गहलोत, महासचिव माकन, व प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ताज अरावली होटल पहुंचे। उन्होंने यहां की व्यवस्थाएं देखी। पत्रिका संवाददाता ने जब पूछा कि कांग्रेस अधिवेशन यहां होगा तो माकन ने कहा कि उदयपुर खूबसूरत शहर है, आप इन्तजार कीजिए। वहीं डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान व माकन इसकी इजाजत देंगे तो उदयपुर में ही कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। हमारी मेजबानी दुनियाभर में प्रसिद्ध है।
------ जन समस्याएं तत्काल करें निस्तारित जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्या गंभीरता से सुनकर तत्काल निस्तारित करने के कलक्टर ताराचंद मीणा को निर्देश दिए। सीएम गहलोत राज्य स्तरीय मामलों को अपने साथ जयपुर ले गए। उन्होंने कहा कि उनका फॉलोअप किया जाएगा, ताकि हर काम समय पर पूर्ण हो सके।