अब बीए, बीकॉम, बीएससी में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू, हर 6 माह में होंगी परीक्षाएं
उदयपुरPublished: Jul 13, 2023 02:58:11 pm
New Education Policy 2020 , MLSU नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार स्नातक स्तर के विषयों में सेमेस्टर सिस्टम से होगी पढ़ाई, सुखाडि़या विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया
नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार बीए, बीकॉम, बीएससी में सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई होगी। इस साल से मोहनलाल सुखाडि़या विवि के सभी संघटक कॉलेजों में ये व्यवस्था लागू कर दी गई है। अब तक केवल कुछ कोर्सेज में ही सेमेस्टर सिस्टम था, लेकिन अब सभी स्नातक संकायों के लिए सेमेस्टर सिस्टम शुरू किया गया है। ऐसे में अब इसी सिस्टम के आधार पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। गौरतलब है कि अब तक केवल पीजी कोर्सेस और प्रोफेशनल कोर्सेस में सेमेस्टर सिस्टम लागू था।