उदयपुर

एमबी हॉस्पिटल में नई ओपीडी जल्द

एक ही छत के नीचे होंगी सभी जांचेंन कतार और न धक्के

उदयपुरJan 27, 2020 / 11:38 am

bhuvanesh pandya

एमबी हॉस्पिटल में नई ओपीडी जल्द

भुवनेश पण्ड्या
उदयपुर. उदयपुर संभाग के सबसे बड़े एमबी हॉस्पिटल में जल्द ही नई ओपीडी शुरू होगी। पूरी तरह से हाइटेक तर्ज पर तैयार की जा रही इस ओपीडी में न कतार लगेगी और न ही मरीजों को धक्के खाने पड़ेंगे। खास बात ये कि इसी भवन में एक्स-रे, सोनोग्राफी व एमआरआई जैसी जांचें हो सकेंगी।
—-

ब्लड सैंपल यहीं दना होगा, रिपोर्ट भी यहीं मिलेगीमरीजों को अब पहले की तरह ब्लड सैंपल देने के लिए लैब के चक्कर नहीं लगाने होंगे। वे इसी भवन मेंं ब्लड सैंपल दे सकेंगे। उन्हें अपनी रिपोर्ट लेने के लिए भी यहां-वहां नहीं जाना होगा, बल्कि जिस खिड़की में उनके रक्त का नमूना लिया जाएगा उसके पास की खिड़की से ही उन्हें रिपोर्ट भी मिल सकेगी। वे यहीं से रिपोर्ट लेकर सीधे चिकित्सक को दिखा सकेंगे।—–
यहां ये यूनिट – इस ब्लॉक में मेडिसिन, सर्जरी, फोरेसिंग मेडिसिन, आयुष, रेडियोलॉजी यूनिट बैठेंगे। यहां चिकित्सकों को दिखाने के लिए क्यू लेस मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगा, इसमें किसी भी मरीज को कतार में नहीं लगना होगा। मरीज आसानी से टोकन लेकर अपनी बारी का बैठकर इन्तजार करेगा। इसके बाद जैसे ही उसका नम्बर आएगा उसे स्पीकर पर सुनाई देगा और वह उठकर संबंधित चिकित्सक के पास दिखाने के लिए जाएगा। ये पूरा सिस्टम बिलकुल निजी हॉस्पिटल की तरह होगा। इसके अलावा शिशु रोग, कार्डियो, ऑर्थोपेडिक सहित कुछ ऐसी ओपीडी जिनके अलग से भवन बने हुए वह पहले की तरह यथावत अपने ही भवन में चलती रहेगी।
—–

यह होगा फायदा- ओपीडी शुरू होने के बाद मरीजों को खड़ा नहीं रहना होगा।- ब्लड सैंपल व रिपोर्ट वहीं काउन्टर पर मिलेगी।- एमआरआई व एक्स-रे के लिए अलग-अलग कमरों में फेरे नहीं लगाने होंगे। इसी छत के नीचे सुविधा मिल जाएगी।
—–

पहले यहां था अधीक्षक कार्यालयइस ओपीडी के निर्माण से पहले यहां एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक का कार्यालय था, तो उसके समीप पार्किंग थी। अब अधीक्षक कार्यालय मुख्य भवन में संचालित है, तो यहां ओपीडी शुरू होगी।भवन एमसीआई के नियमानुसार तैयार- पूरा भवन एमसीआई के नियमानुसार तैयार किया जा रहा है। इसमें प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व अन्य चिकित्सकों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं रहेंगी। इतना ही नहीं किसके साथ कौन बैठेगा व क्या व्यवस्थाएं रहेंगी उसका भी पूरा ख्याल रखा गया है।-
वैसे तो ये भवन छह मंजिला प्रस्तावित है, लेकिन फिलहाल आए हुए बजट करीब 20 करोड़ रुपए से इसे दुमंजिला बनाया गया है, इसमें अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था भी है।जल्द होगी शुरू जल्द ही ओपीडी शुरू करने जा रहे हैं, ताकि मरीजों को इसका जल्द से जल्द फायदा मिल सके। प्रयास ये रहेगा कि मरीजों को चिकित्सक को दिखने में अधिक परेशानी नहीं हो।डॉ. लाखन पोसवाल, प्राचार्य, आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर

Home / Udaipur / एमबी हॉस्पिटल में नई ओपीडी जल्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.