उदयपुर एयरपोर्ट पर अब क्यूआर कोड स्कैन करते ही खुलेगा मैप, टूरिस्ट प्लेसेस की मिलेगी जानकारी
उदयपुरPublished: Jul 26, 2023 02:44:48 pm
उदयपुर एयरपोर्ट पर आधुनिक साइन बोर्ड करेगा पर्यटकों की मदद, उदयपुर एयरपोर्ट व पर्यटन विभाग का साझा प्रयास, पर्यटन व होटल व्यवसायियों ने भी की शहर में आधुनिक साइन बोर्ड की मांग
अब महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को लेकसिटी के पर्यटन स्थलों व मैप की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने पर्यटकों की सुविधा के लिए आधुनिक साइन बोर्ड लगवाने की पहल की है। इसके तहत बोर्ड पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करते ही शहर का मैप मोबाइल पर खुल जाएगा और प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी भी मिल जाएगी। यह साइन बोर्ड एयरपोर्ट के अराइवल पॉइंट पर लगाया गया है, जहां पर्यटक उतरने के बाद सारी जानकारी हासिल कर सकेंगे।