उदयपुर के नए एसपी कुंवर राष्ट्र्र्र्दीप ने पदभार संभालते ही कही ये बात..अपराध को कम करने के लिए बताई रणनीति
www.patrika.com/rajasthan-news

चंदन सिंह देवड़ा/ उदयपुर . जिले के नए पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने सोमवार को पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह गृहमंत्री का गृह जिला है। पूरी कोशिश रहेगी कि पुलिस ऐसा काम करें कि उनको गर्व महसूस हो।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उदयपुर में पिछले कुछ समय से जिस तरह से वारदातें बढ़ी हैंं, ऐसे में आमजन की उम्मीद यही है कि वह कुछ ऐसा काम करके दिखाएं कि उनमें पुलिस के प्रति विश्वास फिर से पैदा हो सके। उन्होंने कहा कि वह गैंगवार जैसे संगठित अपराध की स्टडी कर उस पर लगाम लगाने की रणनीति बनाएंगे। साथ ही रात को घट रहे अपराधों को रोकने के लिए नाइट पेट्रोलिंग को खुद चेक करेंगे।
विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि पुलिस के पास चुनाव से पहले काफी काम रहता है। लिहाजा आचार संहिता लगने से पहले पुलिस अपना काम निपटाए ताकि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाया जा सकें। शहर में ट्राफिक व्यवस्थित करने पर जोर रहेगा क्योंकि इससे पब्लिक परेशान रहती है। मौताणा मामलों पर उन्होंने कहा कि यह सामाजिक मसला है जिस पर सीधे पुलिस दखल नहीं कर सकती है। इससे किस तरह से निपटें, इसके तरीके तलाशे जाएंगे।
ये हैं आमजन की उम्मीदें
नए एसपी से शहर को काफी उम्मीदें हैं। महिला सुरक्षा पर गंभीरता बरती जाएं ताकि महिला घर से बाहर बेझिझक होकर आ जा सके, चेन स्नेचिंग, ठगी और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं पर रोकथाम की जरूरत, रात्रि गश्त मजबूत हो ताकि चोरी की वारदातों पर लगाम लगे। भूमाफियों और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट आते ही तुरंत कार्रवाई हो। बजरी माफियों पर लगाम लगे, हाइवे के थानों पर सख्ती हो, रात को शराब बेचने वालों, जुआ सट्टा के खिलाफ एक्शन हो, गैंगवार में लिप्त और आदतन अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज