scriptपहाड़ी से जब आई बच्‍चे की रोने की आवाज तो नवजात को वहां ऐसी हालत में देखकर चौंक गई महिलाएं .. | Newborn Found At Semari, Udaipur | Patrika News

पहाड़ी से जब आई बच्‍चे की रोने की आवाज तो नवजात को वहां ऐसी हालत में देखकर चौंक गई महिलाएं ..

locationउदयपुरPublished: Aug 07, 2019 04:11:43 pm

Submitted by:

madhulika singh

टोकर गांव में एकांत पहाड़ी क्षेत्र में अज्ञात मिला डेढ़ माह का स्वस्थ बालक

newborn found

पहाड़ी से जब आई बच्‍चे की रोने की आवाज तो नवजात को वहां ऐसी हालत में देखकर चौंक गई महिलाएं ..

सेमारी. जिले के सेमारी पुलिस थाना के टोकर गांव के जोगी मोहल्ले के पीछे एकांत पहाड़ी क्षेत्र में बुधवार को एक नवजात शिशु महिलाओं को मिला। जानकारी के अनुसार, सुबह अंधेरे में शौच के लिए गई महिलाओं को छोटे बच्चे के रोने की आवाज पर महिलाओं ने ग्रामीणों को आकर सूचना दी, जिस पर ग्रामीणों ने जाकर देखा तो एक अज्ञात नवजात शिशु करीबन डेढ़ माह का मौके पर पड़़ा़ था। उसके पास एक कम्बल व बालक को अस्पताल में प्रसव के दौरान दिये जाने वाले कपड़े पहनाये हुये थे। एकत्रित ग्रामीणों ने सेमारी पुलिस को सूचना देकर बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंंचाया जहाँ डॉक्टर हरिओम मीणा ने बच्चे का इलाज किया। सेमारी पुलिस थाना एएस आई लालचंद मीणा ने मौके पर पहुंंच ग्रामीण लक्ष्मण पिता भेरा मीणा की रिपोर्ट पर अज्ञात महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर बच्चे नियमानुसार प्राप्त कर आशा सहयोगिनी प्रेमिला मेघवाल व अस्पताल साफ सफाई करने वाली मंजू देवी हरिजन को साथ लेकर सेमारी पुलिस थाना लाया गया। इसके बाद श‍िशु को एमबी च‍िकित्‍सालय पहुंचाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो