उदयपुर

Deepawali Festival : नवरात्र बितने के साथ ही रंगों के बाजार में खरीदारों का इंतजार

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरOct 21, 2018 / 01:36 pm

Krishna

Deepawali Festival : नवरात्र बितने के साथ ही रंगों के बाजार में खरीदारों का इंतजार

प्रमोद सोनी/उदयपुर. दीपावली पर्व नजदीक आने के साथ ही घरों मे साफ सफाई व रंग-रोगन शुरू हो गया है वही बाजार में भी आरास व कलर की दूकाने सज गई है। कई घरों में लोग परिवार सहित पुताई में लग गये है। नवरात्र समापन के साथ ही लोगों ने साफ सफाई शुरू कर दी है। वही बाजार में आरास व कलर की ब्रिकी शुरू हो गई है।आरास विक्रेता रवि दरासीया ने बताया कि इस बार आरास पिछले साल के मुकाबले महंगा है। खुला व पैक दो प्रकार का आरास बाजार में उपलब्ध है। पाउडर वाला आरास व डले वाला आरास की बिक्री हो रहा है। दूकानदारो का कहना हैकि आरास के मुकाबले डिस्टम्बर व प्लास्टिक कलरज्यादा बिकता है। कलर 250 से किलो से लेकर 1500 रुपये तक व 20 लीटर 2500 रूपये तक है। कुचिया ब्रेश 50 से 300 तक है। ऑइल पेंट पर 18 प्रतिशत जीएसटी आरास पर पांच प्रतिशत है ।बापू बाजार स्थित दुकानदार मनोज कालरा ने बताया कि आजकल आरास कम लोग खरिदते है डिस्टम्बर30 व 50रूपये की एक किलो की थैली व 130 रूपये का दो किलो, 300 रुपये का 5 किलो, 500 रुपये 10 किलो,700 रूपये का 20 किलो तक बाजार में बिक रहा है। भोपाल खमेसरा ने बताया कि प्लास्टिक कलर 150 रूपये से लेकर 450 रूपये व डिस्टम्बर 900 रूपये 20० किलो बिक रहा है। किशन चंद कालरा ने बताया कि 440 व 500 रूपये 10 किलो के दो क्वालिटी के डिस्टम्बर व प्लास्टिक पेंट 150, 280, 450 रूपये के तीन क्वालिटी के डिस्टम्बर बिक रहे है।
 

READ MORE : रविवार की सुबह हमराह फिर लेकर आया सेहत का सवेरा…गुलाबबाग में पत्रिका का अनूठा आयोजन

 

रविवार से ग्राहकी बढ़ सकती है

वही दूकानदारो का कहना है कि हर वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अभी तक ग्राहकी शुरू नही हुई है। महगाई के कारण बाजार में भी उठाव नही आया है। नवरात्र में ग्राहकी शुरू हो जाती है लेकिन इसबार अभी तक ग्राहकी शुरू नही हुई है। दूकानदारो का मानना हैकि रविवार से ग्राहकी बढ़ सकती है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.