वीडियो : शक्तावत के बड़े भाई देवेन्द्र बोले : कल रात को मेरी बात हुई ठीक बता रहे थे
(Gajendra Singh Shaktawat) कोविड का उपचार भी चल रहा था
उदयपुर. वल्लभनगर विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत (Gajendra Singh Shaktawat) के बड़े भाई पूर्व भींडर पालिका अध्यक्ष व निवर्तमान उदयपुर देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा कि गजेन्द्र सिंह शक्तावत लम्बे समय से दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।
एक साल पहले jaundice हो गया था जो वापस रिपीट हो गया था। उनको भूख नहीं लग रही थी तो अस्पताल में भर्ती हुए, सुधार भी हुआ।
उन्होंने कहा कि इसी दौरान निमोनिया सामने आया जिस पर कोविड का उपचार शुरू किया गया। कल मेरी बात हुई तब ठीक बता रहे थे लेकिन आज उनका निधन हो गया है। उनकी पार्थिव देह लाने को लेकर अभी कोरोना पॉटोकॉल के तहत प्रक्रिया वहां पूरी की जा रही है।
बता दे कि 48 वर्षीय शक्तावत पूर्व मंत्री व कांग्रेस के कद्दावर नेता स्व. गुलाबसिंह शक्तावत के बेटे थे। शक्तावत पिछले करीब एक महीने से दिल्ली स्थित चिकित्सालय में भर्ती थे, दिनों दिन उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ रही थी। बुधवार सुबह उनका निधन हो गया।
कांग्रेस विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत का निधन
शक्तावत के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया। सीएम ने संवेदना जताते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य को लेकर पिछले 15 दिन से परिवारजन व डाक्टर से सम्पर्क में थे। विधायक सचिन पायलट ने भी शक्तावत के निधन पर शोक जताया। उदयपुर शहर व जिले भर में उनके निधन पर कांग्रेस जनों ने शोक जताया। उनके भींडर आवास पर भी लोग जुट गए।
स्व. गुलाबसिंह शक्तावत के निधन के बाद गजेन्द्रसिंह को वल्लभनगर विधानसभा से कांग्रेस कमान दी थी। वे 2008 में भी विधायक रहे। वे अभी पिछले साल पूर्व सीएम सचिन पायलट के साथ जो विधायक रिसोर्ट में गए उनमें शामिल थे, और तब वे बहुत चर्चा में रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज