निहारिका और चैतन्य बने हमसफर, दूल्हा दुल्हन के रूप में दिखे खूबसूरत, देखें तस्वीरें
Published: 09 Dec 2020, 11:44 PM IST
उदयपुर. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिंरजीवी व पवन कल्याण की भतीजी और के. नागा बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला बुधवार को जेवी चैतन्य के साथ सात फे रों के बंधन में बंध गई। शादी का कार्यक्रम शाम 7.15 बज होटल उदय विलास में हुआ। इसके बाद डिनर हुआ। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से उदयपुर में निहारिका व चैतन्य की शादी के फंक्शंस चल रहे थे, इसमें आधे टॉलीवुड स्टार्स ने उदयपुर में डेरा डाले रखा है। इसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी, पवन कल्याण , अभिनेता अल्लू अर्जुन, रामचरण, साईं धर्म तेज शामिल हैं।

खूबसूरत मंडप में हुई शादी
होटल उदय विलास में शादी के लिए खूबसूरत मंडप तैयार किया गया, इसमें निहारिका व चैतन्य की दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों से उनकी शादी संपन्न हुई। निहारिका के पिता के नागा बाबू ने उनकी शादी से पहले सोशल मीडिया पर बेटी के लिए एक भावुक मैसेज भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने निहा को मिस करने की बात कही। शादी के बाद डिनर का आयोजन रखा गया। कोनिडेला परिवार हैदराबाद में भी एक रिसेप्शन देगा, जहां भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने लोग पहुंचेंगे। इससे पहले बुधवार सुबह हल्दी सेरेमनी का आयोजन हुआ, इसमें निहारिका व चैतन्य दोनों ही पीले रंग की ड्रेसेस में नजर आए और उन्हें सभी ने हल्दी लगाई।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज