उदयपुर

भाजपा में कलह : उपमहापौर नही बनाए जाने पर ताराचंद जैन बोले मेरा हुआ अपमान

उदयपुर उप महापौर के चुनाव के दरमियान भारतीय जनता पार्टी के ताराचंद जैन को प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर उन्होंने खुलकर नाराजगी जाहिर की है उन्होंने गुलाबचंद कटारिया का नाम लेते हुए कहा कि स्थानीय पार्टी नेतृत्व ने उनका अपमान किया है वह 6 बार जिला अध्यक्ष रह चुके थे

उदयपुरNov 27, 2019 / 04:17 pm

Krishna

भाजपा में कलह : उपमहापौर नही बनाए जाने पर ताराचंद जैन बोले मेरा हुआ अपमान

उदयपुर उप महापौर के चुनाव के दरमियान भारतीय जनता पार्टी के ताराचंद जैन को प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर उन्होंने खुलकर नाराजगी जाहिर की है उन्होंने गुलाबचंद कटारिया का नाम लेते हुए कहा कि स्थानीय पार्टी नेतृत्व ने उनका अपमान किया है वह 6 बार जिला अध्यक्ष रह चुके थे और इस चुनाव के दरमियान भी 24 वार्डों के प्रभारी थे ऐसे में उन्हें टिकट देकर चुनाव लड़ाया गया तो कोई न कोई पद उनको सम्मानजनक मिलना चाहिए था लेकिन ऐन वक्त पर उपमहापौर जैसा पद भी पार्टी ने किसी अन्य को दे दिया जिससे अपमान महसूस कर रहे हैं हालांकि ताराचंद जैन ने सीधे तौर पर किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया लेकिन उनका इशारा गुलाब चंद कटारिया की ओर था जब उनसे पूछा गया कि पार्षदों से राय ली गई तो उसमे सिंघवी का नाम ज्यादा था तो उन्होंने कहा कि जिस और शीर्ष नेतृत्व इशारा करेगा उसी और नवनिर्वाचित पार्षद अपनी राय जाहिर कर देंगे उन्होंने कहा कि उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी निगम में उनको लड़ाया गया और जब मौका आया तब उन्हें इस तरह से अपमानित होना पड़ेगा कभी सोचा नहीं था। इससे नाराज होकर यह भी कहा कि उनकाकुछ सालों पूर्व गुलाबचंद कटारिया से वैचारिक मतभेद थे लेकिन उसके बावजूद पार्टी का काम करते रहे थे प्रदेश नेतृत्व के इशारे पर संभाग के दूसरे जिलों में काम कर रहे थे इस बार उन्हें जबरन टिकट दिया गया और वार्ड 17 से उन्हें लड़ाया गया और अंत में उनको इनाम के तौर पर अपमान मिला।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.