scriptNIRF 2017:  देश में 63वें पायदान पर हमारा आईआईएम, प्रदेश के संस्थानों की विभिन्न श्रेणियों में ये है स्थिति | NIRF RANKING OF UDAIPUR 2017 | Patrika News

NIRF 2017:  देश में 63वें पायदान पर हमारा आईआईएम, प्रदेश के संस्थानों की विभिन्न श्रेणियों में ये है स्थिति

locationउदयपुरPublished: Dec 28, 2017 11:55:11 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

उदयपुर . नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में उदयपुर के आईआईएम के अलावा वनस्थली विद्यापीठ ने राजस्थान की लाज रखी है।

NIRF RANKING OF UDAIPUR 2017
उदयपुर . नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में उदयपुर के आईआईएम के अलावा वनस्थली विद्यापीठ ने राजस्थान की लाज रखी है। ओवरऑल रैंकिंग में इस वर्ष आईआईएमयू ने 69वां स्थान पाया है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने वर्ष 2016 से देश भर के शैक्षणिक संस्थानों की अलग-अलग क्षेत्रों में रैंक निकालना शुरू किया है जिसे उस संस्थान के वर्ष भर के प्रदर्शन को देखते हुए दिया जाता है।
खास बात ये है कि वर्ष 2017 की ओवरऑल रैंकिंग में आईआईएमयू ने 42.15 प्रतिशत अंक लेकर 63वां स्थान बनाया है, इसके अलावा प्रदेश के वनस्थली विद्यापीठ ने अण्डर 100 में स्थान पाया है। इसने 38.74 प्रतिशत अंक लेकर 89वां स्थान हासिल किया। प्रदेश की कोई अन्य शिक्षण संस्थान टॉप 100 रैंक में जगह नहीं बना पाई है।
READ MORE: FLOWER SHOW IN UDAIPUR 2017 : फ्लोवर शो में उमड़े पर्यटक, तस्वीरों में देखिए फूलों की खूबसूरती


ऐसे निकालते हैं रैंक
एनआईआरएफ शिक्षण, संसाधन, अनुशासन, अनुसंधान, व्यावसायिक, नवाचार, वित्त पोषण, आधारभूत स्थितियां, स्टाफ, अभ्यास, स्नातक स्तर की पढ़ाई व गुणवत्ता, नामांकन, छात्रवृत्ति की स्थिति व अंतिम परीक्षण देखकर रैंक निकाली जाती है। राष्ट्रीय स्तर की समीक्षा समिति यह फ्रेमवर्क तैयार करती है। एमएचआरडी से बनी कार्यान्वयन कोर कमेटी अंतिम निर्णय लेती है। एचआरडी मंत्रालय के सचिव (एचई) केके शर्मा ने अनुसार एनआईआरएफ फ्रेमवर्क मंत्रालय की नई पहल है। विकास के मापदण्डों के लिए उत्कृष्टता को पहचानकर उच्च स्तर के बेंचमार्क सेट किए गए हैं।
ये हैं टॉप फाइव
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलूरु 83.28 प्रतिशत अंक के साथ अव्वल रहा है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी मद्रास (73.97) दूसरे, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी बोम्बे (71.78) तीसरे, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी खडगपुर (68.43) चौथे व आईआईटी दिल्ली 64.18 प्रतिशत अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहा।
प्रदेश के संस्थानों की विभिन्न श्रेणियों में स्थिति

-विश्वविद्यालय श्रेणी में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एण्ड साइंस पिलानी 51.46 प्रतिशत अंक लेकर 13वें स्थान पर रहा। इसी प्रकार वनस्थली विद्यापीठ ने 38.74 प्रतिशत अंकों के साथ 53वें स्थान पर और राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एण्ड एनिमल साइंसेज बीकानेर 36.78 प्रतिशत अंक लेकर 68वें स्थान पर रही। राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर 35.85 प्रतिशत अंकों के साथ 79वें स्थान पर आई।
-इंजीनियरिंग रैंक में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एण्ड साइंस पिलानी 55.43 अंक लेकर 16वें स्थान पर आया। आईआईटी जोधपुर 40.20 प्रतिशत अंक लेकर 65वां स्थान पाया। मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर 39.38 प्रतिशत अंक लेकर 70 वें स्थान पर आया।
-मैनेजमेंट रैंक में उदयपुर का आईआईएम 53.77 अंकों के साथ 15वें स्थान पर आया। टॉप 50 में इसके अलावा कोई अन्य संस्थान जगह नहीं बना पाया।

-फार्मेसी रैंक में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस पिलानी 64.79 प्रतिशत अंक लेकर छठें स्थान पर रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो