scriptNMTI: New experiment for the first time in the country, baby will be b | एनएमटीआई: देश में पहली बार नया प्रयोग, थ्री डी इमेज के साथ ही मेनिक्विन के गर्भ से जन्मेगा बच्चा | Patrika News

एनएमटीआई: देश में पहली बार नया प्रयोग, थ्री डी इमेज के साथ ही मेनिक्विन के गर्भ से जन्मेगा बच्चा

locationउदयपुरPublished: Nov 19, 2022 07:33:21 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

- नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीटूयट - आरएनटी मेडिकल कॉलेज

doctor
doctor
भुवनेश पंड्या

आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत शुरू होने वाले एनएमटीआई यानी नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीटूयट एक विशेष नव प्रयोग करने जा रहा है, जो देश में अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण प्रयोग होगा। इसमें प्रशिक्षुओं को ऐसा प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें प्रसव की पर्दे पर थ्री डी इमेज दिखाई जाएगी, साथ ही पहली बार ऐसी विशेष मेनिक्विन मंगवाई जा रही है, जिनके गर्भ से बच्चा पैदा होगा। इसमें ये दिखाया जाएगा कि किस तरह से सामान्य रूप से प्रसव करवाया जा सकता है।-
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.