scriptvideo : उदयपुर की इस पंचायत के सरपंच के ख‍िलाफ पारित हुआ अव‍िश्‍वास प्रस्ताव, इतने वोट पड़़े़े व‍िपक्ष में.. | No Confidence Motion Passes Against Sarpanch, Udaipur | Patrika News

video : उदयपुर की इस पंचायत के सरपंच के ख‍िलाफ पारित हुआ अव‍िश्‍वास प्रस्ताव, इतने वोट पड़़े़े व‍िपक्ष में..

locationउदयपुरPublished: Feb 28, 2019 05:20:45 pm

Submitted by:

madhulika singh

भल्लों का गुड़़ा़ गांव में सरपंंच मोती लाल गमेती के खिलाफ गुरूवार काेे अविश्वास प्रस्ताव पारित

no confidence motion

video : उदयपुर की इस पंचायत के सरपंच के ख‍िलाफ पारित हुआ अव‍िश्‍वास प्रस्ताव, इतने वोट पड़़े़े व‍िपक्ष में..

उदयपुर. शहर के समीप भल्लों का गुड़़ा़ गांव में सरपंंच मोती लाल गमेती के खिलाफ गुरूवार काेे अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। दरअसल 12 में से दस वार्ड पंचों ने मिलकर कुछ दिनों जिला परिषद के सीईओ के यहांं अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसके बाद वार्ड पंचों के मतदान के लिए आज का दिन तय किया गया। इसके बाद भल्लोंं का गुडा ग्राम पंचायत में आज कुराबड़़ पंचायत समिति के अधिकारी पहुंंचे और मतदान की प्रकिया शुरू हुई। इस दौरान माहौल नहींं बिगडे़ इसके लिए गिर्वा प्रेम धनदे सहित कई थानोंं के थानाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस का भी जाब्ता तैनात रहा। मतदान के दौरान ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर सैंंकड़़ा़ेें की तादाद में ग्रामीण जमा हो गए। करीब एक घंटे तक हुए मतदान के बाद नतीजे घोषित किये गये। जिसमें 12 में 9 वोट सरंपच मोती लाल गमेती के विपक्ष में पडे़। जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। आपको बता देंं कि भल्लो का गुडा ग्राम पंचायत में होने वाले खनन के लिए विभाग की ओर से एनओसी देने के लिए प्रार्थना पत्र लगाया था। जिसके बाद गांव के कोरम में एनओसी नहींं देने का प्रस्ताव पास किया गया लेकिन बाद में सरपंंच ने मिलीभगत के चलते गुपचुप तरीके से खनन विभाग को सरपंंच ने एनओसी जारी कर दी। जिसकेे बाद वार्ड पंचों ने मिलकर जिला कलेक्टर के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो